Nikki Tamboli Brother Death Anniversary: भाई को याद कर भावुक हुईं निक्की तंबोली, नम आखों से लिखा एक्ट्रेस ने इमोशनल पोस्ट
Watch: निक्की तंबोली ने अपने भाई की वीडियो को शेयर करते हुए नम आंखों से उनके लिए स्पेशल पोस्ट लिखा है.

Nikki Tamboli Pens Heartfelt Note : निक्की तंबोली के लिए बीता साल बेहद डरावना रहा था. निक्की ने लॉकडाउन के दौरान अपने करीबियों को खो दिया था, जिनमें से एक उनका छोटा भाई भी था. निक्की तंबोली ने अपने भाई की वीडियो को शेयर करते हुए नम आंखों से उनके लिए स्पेशल पोस्ट लिखा है.इस पोस्ट के जरिए निक्की तंबोली ने अपना हाल-ए-दिल बयां किया है. और बताया है कि बेशक आज उनके भाई का निधन हुए 1 साल बीत गया हो लेकिन वह दर्द आज भी उनके जहन में जिंदा है. अपने छोटे भाई को बहुत कम उम्र में अलविदा कहने का गम निक्की तंबोली भुलाए नहीं भूल रहीं. भाई की मौत के बाद निक्की तंबोली खुद को अकेला महसूस करती हैं.
View this post on Instagram
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















