मल्लिका शेरावत के जन्म पर परिवार में छा गया था मातम, डिप्रेशन में चली गई थीं मां
Mallika Sherawat Discriminated In Family: मल्लिका शेरावत ने खुलासा किया है कि उनके परिवार ने हमेशा उनके साथ भेदभाव किया. उनके पेरेंट्स ने उन्हें पढ़ाया तो जरूर लेकिन आजादी नहीं दी.
Mallika Sherawat Discriminated In Family: मल्लिका शेरावत 11 अक्तूबर को रिलीज हुई राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' में नजर आई हैं. एक्ट्रेस ने इस बीच एक इंटरव्यू में अपनी फैमिली के बारे में चौंकाने वाले खुलासा किया है. मल्लिका ने बताया है कि कैसे उनके जन्म पर उनका परिवार उदास था क्योंकि वो एक लड़की थी. एक्ट्रेस ने परिवार के उनके साथ भेदभाव करने की भी बात कही.
हाउटरफ्लाई से बात करते हुए मल्लिका शेरावत ने कहा- 'मेरे पेरेंट्स मुझमें और मेरे भाई के बीच बहुत भेदभाव करते थे. मैं अपने बड़े होने के सालों में ये सोचकर बहुत दुखी रहती था कि मेरे पेरेंट्स मेरे साथ इतना भेदभाव क्यों करते हैं. बचपन में मुझे समझ नहीं आता था, लेकिन अब समझ आता है. वो लड़का है उसको विदेश भेजो, उसको पढ़ाओ, उसमें पैसा इनवेस्ट करो.'
लड़कियों को बोझ मानती थी फैमिली
मल्लिका ने आगे कहा- 'परिवार की सारी प्रॉपर्टी लड़के को जाएगी, पोते को जाएगी. लड़कियों का क्या है, वे शादी करेंगी, वे एक बोझ हैं. मुझे इसके बारे में बहुत बुरा लगता था, लेकिन फिर मुझे एहसास हुआ कि सिर्फ मैं ही नहीं, बल्कि मेरे गांव की सभी लड़कियां इस तरह के भेदभाव और नाइंसाफी से गुजर रही थीं. मेरे पेरेंट्स ने मुझे सब कुछ दिया, अच्छी एजुकेशन, लेकिन खुली मेंटैलिटी या अच्छी सोच नहीं.'
'मेरा जन्म हुआ तो परिवार में मातम छा गया था'
एक्ट्रेस कहती हैं- 'उन्होंने मुझे आजादी नहीं दी. उन्होंने मेरी परवरिश नहीं की, कभी मुझे समझने की कोशिश नहीं की. मैं सीक्रेटली बहुत सारे खेल खेल रही थी क्योंकि मेरे परिवार ने मुझे ये कहने की इजाजत नहीं दी थी, तुम बहुत मर्दाना, मर्दाना बन जाओगे. तुमसे शादी कौन करेगा? मुझ पर बहुत सारी पाबंदियां थीं. जब मेरा जन्म हुआ तो मेरे परिवार में मातम छा गया था. मुझे यकीन है कि मेरी मां डिप्रेशन में चली गई थी, बेचारी.'
ये भी पढ़ें: शाहरुख खान की फिल्म पसंद न आने पर बीच स्क्रीनिंग से उठ गए थे आमिर खान, फिर रिलीज के बाद मूवी ने की थी बंपर कमाई