'कोई पछतावा नहीं...' अर्जुन कपूर से ब्रेकअप रूमर्स के बीच मलाइका अरोड़ा ने कह दी ऐसी बात
Malaika Arora: मलाइका अरोड़ा ने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में अपने फैसलों और चाइसेस को लेकर बात की. जिसके बाद लोगों को लग रहा है कि दिवा ने अर्जुन कपूर की ओर इशारा किया है.
Malaika Arora: मलाइका अरोड़ा हाल ही में अपनी जिंदगी में मुश्किल दौर से गुजरीं हैं. दरअसल पिछले महीने उन्होंने अपने पिता अनिल मेहता को खो दिया था. वहीं साल की शुरुआत में मलाइका का कथित तौर पर अर्जुन कपूर से ब्रेकअप हुआ था. इस बीच, ग्लोबलस्पा मैगज़ीन को दिए एक इंटरव्यू में मलाइका ने अपने फैसलों को लेकर कुछ ऐसा कहा जिसके बाद लोगों को लग रहा है कि उन्होंने अर्जुन कपूर की तरफ इशारा किया है.
मलाइका को अपने फैसलों पर नहीं कोई पछतावा
मलाइका अरोड़ा अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ लेकर सुर्खियों में रही हैं. अरबाज खान के साथ अपनी 19 साल की लंबी शादी को खत्म करने वाली मलाइका को अर्जुन कपूर से फिर से प्यार हुआ था. लेकिन इस साल इनके ब्रेकअप की खबरे आईं. हालांकि अर्जुन और मलाइका ने कभी भी अपने सेपरेशन पर बात नहीं की है. वहीं कई महीनों बाद, 'छैया छैया' गर्ल ने ग्लोबलस्पा मैगज़ीन को दिए इंटरव्यू में अपने फैसलों को लेकर बात की है.
मलाइका अरोड़ा ने कहा कि उन्होंने जो भी फैसला लिया है, चाहे वह पर्सनल हो या प्रोफेशनल, उन्होंने किसी न किसी तरह से उनकी लाइफ को प्रभावित किया है. मलाइका ने कहा, “मेरा मानना है कि पर्सनल और प्रोफेशनल रूप से मैंने जो भी ऑप्शन चुना है, उसने मेरी लाइफ को एक कारण से आकार दिया है. मैं बिना किसी पछतावे के जी रही हूं और खुद को भाग्यशाली महसूस करती हूं कि चीजें वैसे ही सामने आई हैं, जैसी होनी चाहिए थीं.
View this post on Instagram
मलाइका-अर्जुन के ब्रेकअप के रूमर्स इस साल की शुरुआत में फैले थे
भले ही उम्र को लेकर अक्सर मलाइका और अर्जुन के रिश्ते का मजाक उड़ाया जाता था, लेकिन उन्होंने कभी इस बारे में सोचा नहीं. इस जोड़े ने 2019 में अपने रिश्ते को एक्सपेक्ट किया था. लेकिन इस साल की शुरुआत में दोनों के ब्रेकअप के रूमर्स फैल गए थे. मलाइका ने अर्जुन को बर्थडे विश भी नही किया था ना ही एक्टर की बर्थडे पार्टी में शामिल हुई थीं. वहीं पब्लिकली भी दोनों एक दूसरे को नजरअंदाज करते हुए नजर आए. लेकिन मलाइका के पिता की मौत के समय मुश्किल घड़ी में अर्जुन कपूर एक्ट्रेस का सहारा बने दिखे थे.