'कितना गिरेगी काम पाने के लिए? एक्ट्रेस की हिप कट जींस देखकर लोगों का खून खौला
Khushi Mukherjee Trolled: हमेशा अपने वीडियो और फोटोज की वजह से चर्चा में रहने वाली खुशी मुखर्जी का एक और वीडियो वायरल हो गया है जिसे देखकर नेटिजंस उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.

Khushi Mukherjee Trolled: एक्ट्रेस खुशी मुखर्जी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आए दिन अपने लुक्स, फोटोज और वीडियोज की वजह से वो चर्चा में रहती हैं. वो जहां से भी गुजरती हैं पैपराजी की नजर उनपर पड़ ही जाती है. उनकी चर्चाएं उनकी एक्टिंग को लेकर कम और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियोज की वजह से ज्यादा होती हैं.
हाल में ही उनका एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पीछे से फटी हुई जीन्स और रिवीलिंग टॉप पहना हुआ है. इस वीडियो में वो पैप्स से बात करती दिख रही हैं और उन्हें बताती दिख रही हैं कि उन्होंने खाना ऑर्डर किया है और खाने जा रही हैं. इस बीच वो मुस्कुराते हुए पैप्स से भी खाने के लिए पूछ रही हैं. हालांकि, उनका ये वीडियो देखकर नेटिजंस काफी नाराजगी जता रहे हैं और उनपर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगा रहे हैं.
खुशी मुखर्जी का ये वीडियो हो रहा है वायरल
खुशी मुखर्जी इस वीडियो में नीली फटी जीन्स और ब्लैक कलर का टॉप पहने दिखी हैं, जिसके बाद नेटिजंस का गुस्सा फूट पड़ा है. नेटिजंस कमेंट्स में क्या-क्या कह रहे हैं ये जानने के पहले वीडियो देख लीजिए.
View this post on Instagram
नेटिजंस ने किया ऐसे रिएक्ट
एक यूजर ने ये वीडियो देखकर लिखा है, 'ये क्या पहनी है क्या मजबूरी है.' तो वहीं दूसरे ने लिखा, 'छी छी कैसे कैसे लोग होते हैं.' एक यूजर ने तो गुस्से मे ये तक लिख दिया- प्लीज किसी वकील से इन पर अश्लीलता का केस दर्ज करने के लिए कहें'.
एक यूजर ने गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा है, 'ये हमारे कल्चर के लिए शर्मनाक है.' एक ने लिखा- 'कितना गिरेगी काम पाने के लिए.'

कई फिल्मों में दिख चुकी हैं खुशी मुखर्जी
खुशी मुखर्जी एक एक्ट्रेस और मॉडल हैं. खुशी ने तमिल फिल्म अंजल थुरई से डेब्यू किया था. वो हार्ट अटैक और डोंगा प्रेमा जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा, उन्होंने बालवीर रिटर्न्स जैसे शोज में भी काम किया है. खुशी एमटीवी के स्पिलिट्सविला एक्स और लव स्कूल जैसे रियलिटी शोज में भी दिखी थीं. खुशी 'मूत्र विसर्जन वर्जित है' फिल्म में भी काम कर चुकी हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























