Karwa Chauth 2024: सोनम कपूर ने नहीं रखा व्रत पर रचाई स्पेशल मेहंदी, परिणीति चोपड़ा ने भी बनवाए दिल
Karwa Chauth 2024: सोनम कपूर से लेकर परिणीति चोपड़ा तक सभी करवा चौथ की तैयारियों में लगी हैं. एक्ट्रेसेस ने अपनी मेहंदी-सरगी की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
Karwa Chauth 2024: आज 20 अक्टूबर को पूरे देश में करवा चौथ का त्योहार मनाया जा रहा है. बॉलीवुड में भी करवा चौथ की धूम रहती है. अनिल कपूर के घर पर तो सारी एक्ट्रेसेस एक साथ करवा चौथ मनाती हैं. एक्ट्रेस अपने पतियों के लिए भी व्रत रखती हैं. सोनम कपूर से लेकर शिल्पा शेट्टी तक एक्ट्रेसेस ने अपनी मेहंदी की झलक फैंस के साथ शेयर की है. परिणीति चोपड़ा भी अपने ससुराल में एंजॉय कर रही हैं.
सोनम कपूर ने नहीं रखा व्रत
सोनम कपूर ने इंस्टाग्राम पर मेहंदी की फोटोज शेयर की हैं. एक फोटो में वो अपनी मेहंदी फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. सोनम ने फोटोज के कैप्शन में लिखा- मैं व्रत नहीं रखती हूं, लेकिन मुझे मेहंदी लगवाना, तैयार होना और खाना पसंद हैं. बता दें कि सोनम कपूर ने अपनी मेहंदी में पति आनंद और बेटे वायु का नाम भी लिखवाया.
ससुराल पहुंचीं परिणीति चोपड़ा
वहीं परिणीति चोपड़ा भी करवा चौथ के सेलिब्रेशन के लिए ससुराल पहुंच गई हैं. उन्होंने अपने हाथों में मिनिमलिस्टिक मेहंदी लगवाई. उन्होंने दो दिल हाथों में बनाए हैं. इसके अलावा परिणीति ने घर की डेकोरेशन के वीडियोज और फोटोज भी शेयर किए. वो ससुराल में रिलैक्स करती नजर आईं. परिणीति ने बताया कि घर में उनका वेलकम कैसे हुआ.
शिल्पा शेट्टी की सरगी
एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी हर साल करवा चौथ का व्रत रखती हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी सरगी और मेहंदी की झलक फैंस के साथ शेयर की. शिल्पा ने भी अपनी मेहंदी को बेहद सिंपल रखा.
टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या भी सारे त्योहार एंजॉय करती हैं. उन्होंने करवा चौथ से पहले मेहंदी का फंक्शन रखा. श्रद्धा ने खुद भी मेहंदी लगवाई. उन्होंने अपनी फैमिली के साथ फोटोज भी शेयर किए. उन्होंने कैप्शन में लिखा- साल का हमारा फेवरेट समय आ गया है. बता दें कि श्रद्धा आर्या प्रेग्नेंट हैं और वो प्रेग्नेंसी फेज को भरपूर एंजॉय कर रही हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट ने भी अपनी मेहंदी डिजाइन फ्लॉन्ट की है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- बेहद कम समय में 11 हिट देकर बन गईं सुपरस्टार, जानें फिर क्यों डूब गई फिल्म की नय्या