कल्कि कोचलिन ने शेयर की बेटी की पहली तस्वीर, बताया 17 घंटों में हुई डिलीवरी
कल्कि कोचलिन ने कुछ दिन पहले अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है. कल्कि कोचलिन ने बेटी को जन्म दिया है और वो अपनी बेटी को लेकर घर पहुंची हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन ने अपनी बेटी की पहली तस्वीर फैंस के साथ शेयर की है. बीते कुछ समय से अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में रहीं कल्कि कोचलिन ने कुछ दिन पहले अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है. कल्कि कोचलिन ने बेटी को जन्म दिया है और वो अपनी बेटी को लेकर घर पहुंची हैं. बेटी के साथ पहली बार घर पहुंचीं कल्कि ने अपने बॉयफ्रेंड और हॉस्पिटल स्टाफ के साथ ये खास तस्वीर शेयर की है.
इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने हॉस्पिटल स्टाफ का शुक्रिया अदा किया. इस पोस्ट में उन्होंने बताया कि उनकी डिलिवरी के दौरान क्या क्या समस्याएं आईं थी. कल्कि ने लिखा, ''डॉक्टर्स ने 17 घंटों के बाद भी उम्मीद नहीं छोड़ी, ये तब की बात है जब मैंने ये कह दिया था कि कैसे भी बेबी को बाहर निकाल लो. लेकिन उन्होंने कहा कि इतना लंबा सफर तय करने के बाद हम हिम्मत नहीं हार सकते आप नेचुरल वॉटर बर्थ दे सकती हैं...और एक घंटे बाद सैफो का जन्म हुआ. आप लोग जादूगर हैं.''
इससे पहले कल्कि ने अपनी बच्ची की फुटप्रिंट की प्यारी तस्वीर शेयर की थी. इसके साथ ही कल्कि ने दिल को छू सेने वाला पोस्ट लिखा था.
कल्कि ने लिखा, "सैफो का स्वागत करें. जन्म 07/02/20 उसने सिर्फ 9 महीने का समय मेरे गर्भाशय में मोमो की तरह लपेटा. आइए उसे कुछ जगह दें. सभी शुभकामनाओं और सकारात्मक ऊर्जा के लिए धन्यवाद. और उन सभी महिलाओं का सम्मान करें जो जन्म के गहन और भीषण अनुभव से गुजरती हैं, यह योनि या सी अनुभाग हो, जिनमें से बहुतों को नहीं दिया गया है. उनके सामने आने वाली सबसे बड़ी चुनौतियों का श्रेय या समर्थन है, लेकिन यह उम्मीद की जाती है कि वे इसे किसी तरह से निभाएं. इस प्रक्रिया में मनोवैज्ञानिक और शारीरिक दोनों तरह से भारी लाभ होता है और एक संपूर्ण समुदाय को सही मायने में स्वस्थ होना चाहिए."