VIDEO: कैमरा के सामने बहन जाह्नवी ने पूछा रिलेशन को लेकर सवाल तो अर्जुन ने दिया ऐसा रिएक्शन
अर्जुन और मलाइका के अफेयर के चर्चे अब आम हो चुके हैं. लेकिन जब कैमरा के सामने बहन जाह्नवी ने उनके रिलेशन को लेकर सवाल किया तो अर्जुन ने कुछ ऐसा रिएक्शन दिया.

इन दिनों अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा खान के अफेयर के चर्चों से फिल्मी गलियारे पटे पड़े हैं. हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जिसमें अर्जुन कपूर की बहन जाह्नवी कपूर उनसे उनके रिश्ते के बारे में पूछती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में अर्जुन कपूर बहन जाह्नवी कपूर को ईशान खट्टर के नाम से छेड़ते नजर आ रहे हैं.
स्टार वर्ल्ड इंडिया द्वारा जारी किए गए एक वीडियो में जाह्नवी और अर्जुन नजर आ रहे हैं. ये वीडियो चैट शो कॉफी विद करण के आने वाले एपिसोड का एक टीजर है. इसमें करण जौहर, जाह्नवी से पूछते हैं कि क्या वो ईशान खट्टर को डेट कर रही हैं? ईशान से अपने रिश्ते को नकारते हुए जाह्नवी ने कहा कि वो केवल दोस्त हैं. इस पर करण पूछते हैं कि आप दोनों साथ में बहुत ज्यादा नजर आते हैं. इसी बात पर चुटकी लेते हुए भाई अर्जुन ने कहा कि हां वो तुम्हारे साथ नजर आता है तुम्हें इंप्रेस करने के लिए स्टंट्स भी करते दिखते हैं.
इस पर करण , अर्जुन पर सवाल दागते हुए पूछते हैं कि अर्जुन आपका स्टेटस क्या है, क्या आप सिंगल हैं? इस पर जाह्नवी भी पूछती हैं , बताइए न भइया हमारी इस विषय पर कभी बात नहीं हुई बताइए न क्या आप सिंगल हैं? बहन जाह्नवी के इस सावल पर अर्जुन क्या रिएक्शन देते हैं आप वीडियो में खुद ही देख लें...
View this post on InstagramWhose dating secrets will be revealed on #KoffeeWithKaran? #KoffeeWithArjun #KoffeeWithJanhvi
जानकारी के लिए बता दें कि कॉफी करण का ये एपिसोड आने वाले रविवार को ऑन एयर होगा. जिसमें पहली बार अर्जुन कपूर और जाह्नवी कपूर साथ नजर आएंगे. श्रीदेवी की मौत के बाद जाह्रवी और अर्जुन के बीच रिश्ते काफी बेहतर हुए हैं. अर्जुन और अंशुला दोनों ही खुशी और जाह्नवी के साथ हमेशा खड़े नजर आते हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















