10 थार और 1.3 करोड़ के आईफोन... एक्ट्रेस के लवर ने किया गिफ्ट में इतनी महंगी चीजें देने का ऐलान
Sukesh Chandrashekhar Announcement: एक एक्ट्रेस के लवर ने 100 लोगों को थार और 1.3 करोड़ के आईफोन गिफ्ट करने की अनाउंसमेंट की है. इसके लिए फैंस को एक्ट्रेस का लेटेस्ट म्यूजिक वीडियो प्रमोट करना होगा.
Sukesh Chandrashekhar Announcement: प्यार में इंसान कुछ भी करने के लिए तैयार रहता है. बात अगर गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने की हो तो वे सारी हदें पार कर देते हैं. महंगे तोहफे और सरप्राइज देना तो आम सी बात है. लेकिन बॉलीवुड की एक हसीना के लिए उनके लवर ने करोड़ों का गिफ्ट देने की अनाउंसमेंट की है. खास बात ये है कि ये तोहफे वे अपनी गर्लफ्रेंड को नहीं बल्कि उनके फैंस को देंगे.
हम बात कर रहे हैं जैकलीन फर्नांडीस के लवर सुकेश चंद्रशेखर की, जिन्होंने एक्ट्रेस के लिए 10 थार और 1.3 करोड़ के आईफोन गिफ्ट करने की बात कही है. सुकेश अक्सर जैकलीन को लेटर लिखते हैं और उन्होंने एक बार फिर एक लेटर लिखा है जिसमें उन्होंने एक्ट्रेस के हालिया म्यूजिक वीडियो स्टॉर्मराइडर की तारीफ की है.
100 सपोर्टर्स को मिलेगा गिफ्ट
जैकलीन के लवर सुकेश चंद्रशेखर ने लेटर में लिखा है- 'बेबी गर्ल वाह, बस वाह, मैंने स्टॉर्मराइडर देखा, मेरे पास शब्द नहीं हैं. यहां मौजूद सभी प्यारे लोगों, खासतौर पर जैकी के फैंस के लिए, मैं लकी 100, स्टॉर्मराइडर सॉन्ग के सपोर्टर्स, 10 महिंद्रा थार रॉक्स और 100 आईफोन 16 प्रो ऑफर कर रहा हूं, जैकी ने स्टॉर्मराइडर ट्रैक में आप लोगों के लिए बहुत मेहनत और कोशिश की है. मैं चाहता हूं कि आप सभी स्टॉर्मराइडर को यिम्मी यिम्मी से भी बड़ी हिट बनाएं.'
क्या है पार्टिसिपेट करने का प्रॉसेस?
अपने लेटर में सुकेश ने खुलासा किया कि टॉप 10 विनर्स को एक आईफोन 16 प्रो मैक्स के साथ एक महिंद्रा थार रॉक्स मिलेगा. बाकी के 90 लोगों को एक-एक आईफोन 16 प्रो मिलेगा. इस ऑफर का हिस्सा बनने के लिए फैंस को जैकलीन के यूट्यूब चैनल पर वीडियो देखना होगा और सब्सक्राइब करना होगा. इसके बाद अपने ऑफिशियल ईमेल या यूट्यूब आईडी से लाइक और कमेंट करने होंगे. जिसके बाद विनर्स की लिस्ट नवंबर 2024 में दिवाली के मौके पर निकाली जाएगी.
ये भी पढ़ें: इस सुपरस्टार के घर को मिला 'भूत बंगला' का टैग, नाम आशीर्वाद पर तीन हस्तियों के लिए बना बर्बादी की वजह