Hansika Motwani Wedding Photos: पिंक लहंगे में खूबसूरत लगीं हंसिका मोटवानी, वेडिंग की अनसीन फोटोज देख आप भी एक्ट्रेस के हुस्न पर हो जाएंगे फिदा
Hansika Motwani Wedding Photos: हंसिका मोटवानी ने ब्वॉयफ्रेंड सोहेल कथूरिया के साथ शादी करने के बाद वेडिंग की अनसीन फोटोज की झलक दिखाई है.

Hansika Motwani Wedding Photos: साउथ फिल्मों की एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) इन दिनों अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं. उन्होंने हाल ही में ब्वॉयफ्रेंड सोहेल कथूरिया (Sohael Khaturiya) के साथ शादी रचाई है. अब हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani Wedding Photos) ने अपनी वेडिंग की कुछ अनसीन तस्वीरों की झलक दिखाई है, जिसमें वह बला की खूबसूरत लग रही हैं. उनकी फोटोज को जमकर लाइक और शेयर किया जा रहा है.
हंसिका मोटवानी ने वेडिंग फोटोज की दिखाई झलक
हंसिका मोटवानी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी तस्वीरें शेयर की हैं, जो उनकी संगीत सेरेमनी की लग रही हैं. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि हंसिका पिंक लहंगा में नजर आ रही हैं, जिसके साथ उन्होंने मैचिंग कलर का ब्लाउज पहना है. उन्होंने अपने लुक को कुंदन सेट, मैचिंग ईयररिंग्स, चूड़ियां और मांग टीका से कम्प्लीट किया है.
View this post on Instagram
पति सोहेल कथूरिया के साथ दिया पोज
हंसिका मोटवानी के हाथों में मेहंदी लगी हुई नजर आ रही है. कुछ तस्वीरों में वह अकेले पोज देती नजर आ रही हैं, तो कई तस्वीरों में वह पति सोहेल कथूरिया, सासू मां और उनके भाई के साथ दिख रही हैं.
इस दिन कपल ने रचाई शादी
बता दें कि हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) और सोहेल कथूरिया (Sohael Khaturiya) ने 4 दिसंबर को जयपुर में सिंधी रीति-रिवाज से शादी रचाई थी. कपल की शादी की तस्वीरें और वीडियोज जमकर वायरल हुए थे. शादी के दिन हंसिका ने रेड कलर का ट्रेडिशनल लहंगा पहना था, जिसमें वह बहुत खूबसूरत लगीं. शादी से पहले हंसिका मोटवानी ने मुंबई में माता की चौकी का आयोजन किया था. हंसिका मोटवानी की मेहंदी, हल्दी और संगीत सेरेमनी की फोटोज और वीडियोज खूब वायरल हुए.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























