एक्सप्लोरर
झाड़ू लगाते हुए वायरल हो रहे हेमा मालिनी के Video पर बोले धर्मेंद्र, मैं झाड़ू लगाने में माहिर..
एक्ट्रेस हेमा मालिनी की एक वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा था जिसमें वो स्वच्छता अभियान का हिस्सा बन वो झाड़ू लगाती नजर आ रही थी. हेमा मालिनी के इस वायरल वीडियो पर अब उनके पति धर्मेंद्र का मजेदार रिएक्शन सामने आया है.

बीते दिनों बीजेपी सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी की एक वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा था जिसमें वो स्वच्छता अभियान का हिस्सा बन वो झाड़ू लगाती नजर आ रही थी. हेमा मालिनी के इस वायरल वीडियो पर अब उनके पति धर्मेंद्र का मजेदार रिएक्शन सामने आया है. एक फैन ने धर्मेंद्र को टैग करते हुए हेमा मालिनी का वीडियो शेयर किया. फैन को जवाब में देते हुए धर्मेंद्र ने ट्वीट कर मजेदार रिएक्शन दिया. धर्मेंद्र ने लिखा, ''हां फिल्म्स में, मुझे भी अनाड़ी लग रही थी. मैं ने मगर बचपन में अपनी मां का हमेशा हाथ बंटाया और मैं झाड़ू लगाने में माहिर था. मुझे सफाई से प्यार है.''
धर्मेंद्र के इस ट्वीट के जवाब में फैन ने लिखा, सर आप महान हैं, इससे ज्यादा स्वीट औऱ सच्चा जवाब कोई और नहीं दे सकता. आप शानदार हैं. एक फैन ने हेमा मालिनी की वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया.. जब हॉगवर्ट्स में नए प्रवेशकों को पहली बार ब्रूमस्टिक में पेश किया जाता है.Haan films main , mujhe bhi अनाड़ी लग रहीं थीं . मैं ने मगर बचपन में , अपनी माँ का हमेशा हाथ बटाया है । मैं झाड़ू में माहिर था । I love cleanliness 🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) July 14, 2019
यही नहीं हेमा मालिनी के इस वायरल वीडियो पर ऐसे ही कई मजेदार रिएक्शन फैंस की तरफ से सोशल मीडिया पर आए. इससे पहले भी हेमा मालिनी की किसानों के साथ की कुछ तस्वीरें वायरल हो गईं थी जिसमें वो खाना पूर्ति और फोटो के लिए किसानों की मदद करती नजर आ रही थी.When new entrants at Hogwarts are introduced to the broomstick for the first time https://t.co/7BZpx3LwmW
— Hitarth Desai (@filmeyshilmey__) July 13, 2019
Inspite much reproval and criticism in Mathura, Hema Malini Still got re elected as MP. Whether as Basanti or a politician, Indians always showered their love upon Hema Ji. #HemaMalini pic.twitter.com/KWwrRUo2yh
— Geetika Swami (@SwamiGeetika) July 13, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL






















