एक्सप्लोरर
रणवीर सिंह को पहली बार देख दीपिका ने कहा था, He Is not my Type...
दीपिका पादुकोण ने बताया कि जब उन्होंने पहली बार रणवीर सिंह को देखा था तो उन्हें कैसा लगा था और उनका क्या रिएक्शन था. साथ ही दीपिका पादुकोण ने ये भी बताया कि रणवीर की वो कौन सी आदत है जो वो बदलना चाहती हैं.

नई दिल्ली: रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी की खबरें तो अब आम हो चली हैं. बताया जा रहा है कि नवंबर में होने वाली शादी की तारीख को अब थोड़ा आगे बढ़ा दिया गया है. हालांकि हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स समिट में पहुंचे दोनों सितारों ने एक दूसरे को लेकर अपने प्यार को काफी खुलकर बयां किया. इसी दौरान दीपिका पादुकोण ने बताया कि जब उन्होंने पहली बार रणवीर सिंह को देखा था तो उन्हें कैसा लगा था और उनका क्या रिएक्शन था. दीपिका ने बताया कि जब रणवीर की फिल्म 'बैंड बाजा बारात' रिलीज हुई थी उनके मैनेजर को ये फिल्म काफी पसंद आई थी. उन्होंने कई बार दीपिका से इस फिल्म को देखने का आग्रह भी किया था.
दीपिका ने कहा, ''मेरे मैनेजर रणवीर के फैन थे उन्होंने मुझे भी वो फिल्म देखने के लिए कहा था. आखिर में रिलीज के करीब 6 महीने बाद मैंने रणवीर की ये फिल्म देखी. फिल्म में रणवीर को देखकर यही लगा था कि ये मेरे टाइप का नहीं है.'' उन्होंने आगे कहा कि फिल्म में रणवीर की एक्टिंग देखकर वो इतना इंप्रेस थीं कि उन्हें सच में ऐसा लगने लगा था कि रणवीर मुंबई के नहीं बल्कि दिल्ली के रहने वाले हैं. दीपिका ने कहा, जब मैं पहली बार रणवीर से मिली थी तो मेरा सवाल उनसे यही था कि तुम दिल्ली छोड़कर मुंबई शिफ्ट हो गए. रणवीर ने उस फिल्म में कमाल की एक्टिंग की थी और वो रणवीर की फिल्मों में मुझे सबसे ज्यादा पसंद है.'' इतना नहीं दीपिका ने ये भी बताया कि वो रणवीर सिंह में क्या वो आदत है जो बदलना चाहती हैं. दीपिका ने कहा कि वो रणवीर की सोने की कुछ आदतों को बदलना चाहती हैं.View this post on Instagram
View this post on InstagramMashallh #deepveer فيديو اوضح للرقصة تعرفونهم ؟! مين هدول ؟ اول مرة اشوفهم ????????????
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL























