अरबाज खान के घर आएगा नन्हा मेहमान, प्रेग्नेंसी के बीच पत्नी शूरा खान हुईं बांद्रा में स्पॉट
अरबाज खान के परिवार में जल्द नन्हा मेहमान शामिल होने वाला है. इसी बीच उनकी वाइफ शूरा खान को बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए बांद्रा में स्पॉट किया गया है. ये वायरल वीडियो ऑडियंस को बहुत पसंद आ रहा है.

अरबाज खान की दूसरी पत्नी शूरा खान की प्रेग्नेंसी की काफी अफवाहें उड़ रहीं थी. शूरा के बेबी बंप ने सभी अफवाहों को सच साबित कर दिया. ये खबर सुनकर फैंस के बीच भी खुशी का माहौल देखने को मिला था. इसी बीच शूरा खान को पैप्स ने बांद्रा में स्पॉट किया और अब उनका वीडियो वायरल है.
बेबी बंप फ्लॉन्ट करते दिखीं अरबाज की दूसरी पत्नी शूरा खान
बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर अरबाज खान दूसरी बार पिता बनने वाले हैं. उनकी दूसरी पत्नी के बेबी बंप ने फैंस को ये स्पेशल मैसेज दिया है कि जल्द अभिनेता के घर नन्हा मेहमान आने वाला है.
प्रेग्नेंसी के बीच एक्टर की दूसरी पत्नी शूरा खान को बांद्रा में स्पॉट किया गया. ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस में वो बेहद क्लासी लग रही थीं. उनके फेस पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ नजर आ रहा था. बेबी बंप फ्लांट करते हुए पैप्स ने उन्हें बखूबी कैप्चर किया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शूरा को बांद्रा में डिनर करने पहुंचीं थी.
इसी दौरान पैप्स ने उन्हें कैप्चर किया. ब्लैक ड्रेस के साथ उन्होंने ग्रे ब्लेजर पेयर किया था, खुले बाल और मेकअप में वो बेहद हसीन लग रही थीं. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और सभी उन्हें कमेंट्स में दुआएं दे रहे हैं.
View this post on Instagram
57 वर्ष की उम्र में दूसरी बार पिता बनेंगे अरबाज खान
अरबाज खान ने 24 दिसंबर, 2023 को शूरा से शादी की थी. रिपोर्ट्स की माने तो अभिनेता की दूसरी पत्नी उनसे उम्र में 22 साल छोटी हैं. दोनों की पहली मुलाकात 'पटना शुक्ला' के सेट पर हुई थी जहां शूरा खान रवीना टंडन की मेकअप आर्टिस्ट थीं और अरबाज फिल्म के प्रोड्यूसर. शादी करने के पहले दोनों ने 1 साल तक एक दूसरे को डेट किया था. अब कपल जल्द ही अपने बच्चे का वेलकम करेंगे.
कपल को एक क्लीनिक के बाहर स्पॉट किए जाने पर ये अटकलें लगाई जा रही थीं कि जल्द ही वो अपने नन्हे मेहमान का वेलकम करेंगे हालांकि कपल ने इस बात की पुष्टि नहीं की थी. लेकिन शूरा के बेबी बंप ने सभी सवालों का जवाब दे दिया.
Source: IOCL






















