बेटी वमिका संग कोलकाता मंदिर घाटों का लुत्फ उठाती दिखीं अनुष्का शर्मा, 'Chakda Express' शूटिंग से शेयर की तस्वीरें
Anushka Sharma Kolkata Pics: अनुष्का शर्मा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' (Chakda Express) की शूटिंग में बिजी हैं. ये फिल्म क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की बायोपिक है.

Anushka Sharma Kolkata Photos: बॉलीवुड सुपरस्टार अनुष्का शर्मा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'चकड़ा एक्सप्रेस (Chakda Express)' की शूटिंग में बिजी हैं. एक्ट्रेस इस फिल्म में भारतीय महिला क्रिकेटर और तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी का किरदार निभाती नजर आएंगी.
अनुष्का शर्मा ने इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग कोलकाता में की है जो झूलन गोस्वामी का होमटाउन है. इस बीच अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर अपनी कोलकाता शूटिंग से जु़ड़ी तस्वीरें शेयर की हैं.
अनुष्का कोलकाता के साथ ही पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में फिल्म की शूटिंग कर रही हैं. ऐसे में एक्ट्रेस ने कोलकाता में खूब मजे किए. तस्वीरों में एक्ट्रेस मंदिरों में घूमने से लेकर स्ट्रीट फूड और पारंपरिक पकवान तक का लुत्फ उठाती नजर आ रही हैं. अपनी कोलकाता फोटोज शेयर करके हुए अनुष्का ने मजेदार कैप्शन लिखा, "खाओ...प्राथर्ना करो..और प्यार...मेरी कोलकाता फोटोज.."
View this post on Instagram
इससे पहले अनुष्का ने खुलासा किया था कि इस मस्ती भरे शहर की हमेशा से ही उनके दिल में एक खास जगह रही है. एक इंटरव्यू में अनुष्का ने बताया था कि, कोलकाता की उनके दिल में हमेशा एक खास जगह रही है. इस शहर और यहां के लोगों की गर्मजोशी, स्वादिष्ट भोजन, सुंदर वास्तुकला आदि, कोलकाता की सारी चीजें उन्हें पसंद हैं और 'चकदा एक्सप्रेस' के लिए इस मस्ती भरे शहर में वापस आना खुशी की बात है.
अभिनेत्री ने पिछली बार फिल्म 'परी' की शूटिंग यहां की थी और यहां उस प्रोजेक्ट की शूटिंग से उनकी कई यादें जुड़ी हुई हैं. बता दें कि, झूलन गोस्वामी का नाम विश्व क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज महिला गेंदबाजों में शामिल है. अनुष्का उनकी बायोपिक में लीड रोल प्ले करने वाली हैं. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. फिल्म के लिए अनुष्का ने क्रिकेटर बनने कड़ी मेहनत की है.
यह भी पढ़ें- Kantara की सफलता के बाद रजनीकांत के घर पहुंचे ऋषभ शेट्टी, एक्टर ने छुए पैर तो थलाइवा ने दिया ये सम्मान
Source: IOCL





















