मी टू मूवमेंट पर बोलीं रिया कपूर- पहले से कहीं ज्यादा सशक्स हैं महिलाएं
यौन शोषण के खिलाफ चले मी टू मूवमेंट के बारे में बात करते हुए फिल्म मेकर रिया कपूर ने कहा है कि उनका मानना है इस मूवमेंट ने महिलाओं को कहीं ज्यादासशक्त बनाया है.

फिल्म मेकर रिया कपूर का कहना है कि बॉलीवुड में 'मी टू' मूवमेंट महिलाओं को अपनी आवाज तलाशने के लिए सही दिशा में एक बड़ा कदम था और अब फिल्म इंडस्ट्री में बहुत से मुखर लोग हैं. रिया ने बताया, "फिल्म इंडस्ट्री में बहुत से मुखर लोग हैं.. लोग अपनी आवाज को तलाशना सीख रहे हैं. हम यह जानने के लिए उठ खड़े हुए हैं कि जो भी हम सोचते और कहते हैं उसका मूल्य है.. इसलिए मुझे लगता है कि यहां बहुत से लोग हैं जो अपनी आवाज को तलाश चुके हैं और बोलने में पर्याप्त रूप से सशक्त हैं."
VIDEO: अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जियोर्जिया ने किए ऐसे हॉट डांस मूव्स, इंटरनेट पर खूब वायरल है वीडियोज
रिया ने कहा, "मी टू' अभियान महिलाओं को अपनी आवाज तलाशने के लिए सही दिशा में एक बड़ा कदम था और पुरुषों के लिए उनकी आवाज को समझना उनका समर्थन करेगा." रिया ने कहा कि मुखर होने के लिए जिम्मेदार होना भी बहुत जरूरी है.
First Look: 'छपाक' में ऐसा है दीपिका पादुकोण का लुक, सामने आई फिल्म की रिलीज डेट
आपको बता दें कि रिया अनिल कपूर की बेटी और अभिनेत्री सोनम के. आहूजा और हर्षवर्धन कपूर की बहन हैं. उन्होंने 2010 में 'आयशा' के साथ बतौर फिल्म निर्माता के रूप में अपना सफर शुरू किया था और बाद में उन्होंने 'खूबसूरत' और 'वीरे दी वेडिंग' जैसी फिल्मों का निर्माण किया.
सारा अली खान की तस्वीर पर पहली बार कार्तिक आर्यन ने किया ऐसा कमेंट की शरमाए बिना नहीं रह पाएंगी सारा
रिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो अरनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े सभी अप्डेट्स इंस्टाग्राम पर तस्वीरों के जरिए फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















