By: एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | Updated at : 09 Oct 2018 06:13 PM (IST)
नई दिल्ली: आलोक नाथ पर लगे रेप के आरोप ने हर तरफ सनसनी मचा दी है. लोगों के लिए ये यकीन करना मुश्किल हो रहा है कि आखिर जिसे सालों से संस्कारी बाबूजी कहकर बुलाया जा रहा है वो इतनी घिनौनी हरकत कैसे कर सकता है. आलोक नाथ से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "मेरे हिसाब से इस बात को तूल देना व्यर्थ है. आज की दुनिया कुछ ऐसी है कि सिर्फ एक महिला की बात ही मानी जायेगी. ऐसे में मेरा कुछ भी कहना गलत होगा." अब आलोक नाथ की इस बात पर रिएक्ट करते हुए विनता ने कहा, ''मैं बस बताना चाहती हूं कि उनसे बदला लेना नहीं था, उनसे कुछ कहलवाना मेरा मकसद नहीं था, उनसे कुछ रिएक्शन लेनाम मेरा मकसद नहीं था. मुझे अपने बोझ को उतारना था.''
39 साल छोटी एक्ट्रेस के साथ हदें पार करते दिखे बॉलीवुड के सुपर विलेन, यकीन नहीं तो तस्वीरें देखें
एबीपी न्यूज़ ने जब आलोक नाथ के डिनायल पर विनता नंदा का पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने कहा, ''उन्होंने तो सोचा भी नहीं होगा कि ऐसा कुछ होने वाला है क्योंकि इतने साल निकल चुके हैं. उनका क्या रिएक्शन होगा ये आप खुद सोच लीजिए. वो ये तो नहीं कह सकते कि ऐसा हुआ था. वो तो नकारते रहेंगे. ऐसा मैंने कुछ नहीं लिखा जो दुनिया को नहीं पता कि हुआ था. उन्हें इसे मानना चाहिए. मैं बस बताना चाहती हूं कि उनसे बदला लेना नहीं था, उनसे कुछ कहलवाना मेरा मकसद नहीं था, उनसे कुछ रिएक्शन लेनाम मेरा मकसद नहीं था. मुझे अपने बोझ को उतारना था.''
आलोकनाथ पर लगे रेप के आरोपों पर एक्शन लेगी CINTAA, भेजेगी नोटिस
राइटर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर विनता नंदा ने आलोकनाथ पर रेप के आरोप लगाए हैं. विनता ने ये भी कहा था कि इस घटना के बारे में पूरी इंडस्ट्री को पता है लेकिन किसी ने कुछ नहीं किया.
आलोकनाथ को कोई मैसेज देना चाहेंगी? इस पर विनता ने कहा, ''मुझे कभी से उनसे कुछ नहीं कहना था. अगर वो डरे हुए हैं तो उन्हें खुद ही इसे डील करना होगा.'' उन्होंने ये भी कहा कि अच्छी बात है कि आज औरतों की बातें सुनी जा रही हैं और उन दिनों नहीं सुनी जा रही थीं. यही बदलाव है.''
यहां देखें ये एक्सक्लुसिव इंटरव्यू
98वें ऑस्कर नॉमिनेशन में भारत को झटका, 'होमबाउंड' हुई इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी से बाहर
5 साल तक थिएटर में लगी रही थी शोले, रमेश सिप्पी की इस फिल्म ने रच दिया था इतिहास
एंटी पाकिस्तान कंटेंट की वजह गल्फ देशों में बैन हुई बॉर्डर 2, बॉक्स ऑफिस पर पड़ेगा असर?
Oscars Awards 2026 Live: ऑस्कर नॉमिनेशन आज, ईशान खट्टर की होमबाउंड पर इंडिया की निगाहें
Border 2 Live: 'बॉर्डर 2' पहले दिन तोड़ेगी कमाई के कई रिकॉर्ड, एडवांस बुकिंग में हो चुकी है बंपर कमाई
राहुल के दादा फिरोज गांधी के 88 साल पुराने ड्राइविंग लाइसेंस की होगी जांच! जानें- क्यों शुरू हुई ये चर्चा?
बांग्लादेश के बाद अब पाकिस्तान भी करेगा 2026 टी20 वर्ल्ड कप का बहिष्कार! क्यों हो रही ऐसी चर्चा? इस रिपोर्ट से जुड़ा है मामला
वीकेंड को घर बैठे बनाना चाहते हैं मजेदार, तो इन 10 धांसू फिल्मों को वॉच लिस्ट में कर लें शामिल, हर सीन में मिलेगा फुल एंटरटेनमेंट
'शैतान और राक्षसी ताकतें ज्यादा देर तक...', शंकराचार्य विवाद पर RSS ने क्यों दिया ऐसा बयान?