By: एजेंसी | Updated at : 07 Mar 2019 04:40 PM (IST)
शिकागो: अमेरिकी गायक आर. केली जो 10 से अधिक आपराधिक यौन शोषण के मामलों का सामना कर रहे हैं, को उनकी पूर्व पत्नी की अपने बच्चे की परवरिश का खर्च के लिए 1,61,000 का भुगतान करने में विफल रहने के कारण जेल में डाल दिया गया है.
'सीएनएन' के अनुसार, प्रचारक डारेल जॉनसन ने यहां रिचर्ड जे. डेली सेंटर में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि केली (52) को बुधवार शाम जेल में डाल दिया गया और वह बाल सहायता मामले में सुनवाई की अगली तारीख के अगले दिन 13 मार्च को जेल से बाहर आ सकते हैं.
अदालत के दस्तावेजों के अनुसार, केली ने अपनी पूर्व पत्नी को छह फरवरी तक बाल सहायता के लिए 1,69,000 का भुगतान करने में असफल रहे हैं.
उन्हें आठ जनवरी 2009 को हर माह 20,833 डॉलर का भुगतान करने का आदेश दिया गया था लेकिन उन्होंने इसका पालन नहीं किया.
अदालत की अवमानना के मामले का सामना करने से बचने के लिए न्यायाधीश ने बुधवार को केली को 1,61,663 का भुगतान करने का आदेश दिया.
बता दें कि यह खबर उसी दिन आई जब 'सीबीएस' ने केली के साथ साक्षात्कार के पहले भाग को प्रसारित किया जहां उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों पर स्पष्टीकरण दिया था.
Avatar 3 Box Office Day 3: इस साल ओपनिंग वीकेंड में इतनी कमाई किसी हॉलीवुड फिल्म ने नहीं की
Dhurandhar Box Office Day 17: 'धुरंधर' ने एक तीर से किए दो शिकार, चारों खाने चित हो गईं 'पुष्पा 2' और 'छावा'
शूटिंग के दौरान घायल हुए इमरान हाशमी, फिर भी शुरू कर दी 'आवारापन 2' की शूटिंग
फिटनेस के लिए अनन्या पांडे ने फॉलो की स्ट्रिक्ट डाइट, फैंस को दी सलाह- 'जो भी बॉडी शेप और साइज है उसे कबूल करें'
'धुरंधर' एक लाइन से तोड़ेगी वर्ल्डवाइड तहलका मचाने वाली इन 4 फिल्मों के रिकॉर्ड
जम्मू कश्मीर: 'उमर खालिद ने कोई गलत बात नहीं बोली थी', PDP चीफ महबूबा मुफ्ती का बयान वायरल
रोहित शर्मा ने बताया अपना सबसे बड़ा दुख, कभी नहीं भुला पाएंगे; बोले- मैं रिटायरमेंट...
प्रियंका चोपड़ा बैक टू बैक नजर आएंगी इन 4 फिल्मों में, बॉक्स ऑफिस पर आएगा सबसे बड़ा तूफान
बांग्लादेश हिंसा के बीच भारत सरकार का बड़ा फैसला, अगले नोटिस तक नहीं होगा ये काम