बच्चन परिवार के डायरेक्ट कॉन्टैक्ट में आए बंगले के 28 कर्मचारियों का होगा कोरोना टेस्ट, किए गए क्वारंटीन
आज सुबह 10 बजे से लेकर 12 बजे तक बीएमसी की टीम ने अमिताभ के बंगले जलसा में सैनिटाइज़ेशन का काम किया. जुहू पुलिस स्टेशन के पुलिसकर्मी भी जलसा के बाहर मौजूद हैं.

नई दिल्ली: अमिताभ बच्चन के घर पर काम करने वाले 54 कर्मचारियों में से 28 कर्मचारी ऐसे पाए गए हैं, जोकि बच्चन परिवार के सीधे संपर्क में आए थे. ऐसे में उन्हें हाई रिस्क कॉन्टैक्ट मानते हुए जलसा और जनक बंगले में ही क्वारंटीन किया गया है. बाकी 26 कर्मचारी ऐसे बताए जा रहे हैं, जो बच्चन परिवार के सीधे संपर्क में नहीं आए थे. इसलिए उन्हें लो रिस्क कॉन्टैक्ट के तहत उनके घर पर क्वारंटीन किया गया है.
अमिताभ के बंगले पर काम करने वाले 28 हाई रिस्क कॉन्टैक्ट कर्मचारियों का कुछ देर में कोरोना टेस्ट कराया जाएगा, जिसकी रिपोर्ट कल शाम तक आने की उम्मीद है. बता दें कि बच्चन परिवार के चार सदस्य अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी आठ साल की बेटी आराध्या बच्चन की कोरोना वायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन को नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इन दोनों को ही कोरोना के हल्के लक्षण हैं. हालांकि ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी आठ साल की बेटी आराध्या बच्चन को कोरोना के लक्षण नहीं है. ऐसे में बीएमसी ने कहा है कि इन दोनों का घर पर ही इलाज संभव है. आगे ज़रूरत पड़ने पर उनके लिए योग्य फैसले लिए जाएंगे. अच्छी खबर ये ही कि जया बच्चन की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है.
आपको बता दें कि आज सुबह 10 बजे से लेकर 12 बजे तक बीएमसी की टीम ने अमिताभ के बंगले जलसा में सैनिटाइज़ेशन का काम किया. जुहू पुलिस स्टेशन के पुलिसकर्मी भी जलसा के बाहर मौजूद हैं. साथ ही घर के बाहर बैरिकेडिंग भी कर दी गई है.
Source: IOCL






















