धकधक करने लगा...पर पीली साड़ी में Ankita Lokhande ने लगाए ठुमके,लटके-झटकों ने लूटा फैन्स का दिल
इस वीडियो में अंकिता को 1992 में आई फिल्म ‘बेटा’ के सुपरहिट गाने धकधक करने लगा पर डांस करते देखा जा सकता है. यह गाना एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित पर फिल्माया गया था और यह उनके सबसे पॉपुलर डांस नंबर्स में से यह एक है.

एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे(Ankita Lokhande) को डांसिंग का बेहद शौक है और इसका सबूत है एक्ट्रेस का इंस्टाग्राम अकाउंट, जिसमें अंकिता ने ढ़ेरों डांसिंग वीडियो अपलोड किए हुए हैं. हाल ही में अंकिता ने ऐसा ही एक और वीडियो अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया है जो काफी वायरल हो रहा है.
View this post on Instagram
इस वीडियो में अंकिता को 1992 में आई फिल्म ‘बेटा’ के सुपरहिट गाने धकधक करने लगा पर डांस करते देखा जा सकता है. यह गाना एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित पर फिल्माया गया था और यह उनके सबसे पॉपुलर डांस नंबर्स में से यह एक है. अंकिता द्वारा अपलोड किए गए वीडियो में वह पीले रंग की साड़ी में नज़र आती हैं और ‘धकधक करने लगा’ सॉन्ग पर मधुरी की ही स्टाइल में डांस करती दिखती हैं.
इन्स्टाग्राम पर शेयर की गई इस वीडियो पोस्ट में अंकिता लिखती हैं. ‘मेरा मानना है कि एक आर्टिस्ट हमेशा एक आर्टिस्ट ही रहता है फिर चाहे वो छोटे पर्दे पर परफॉर्म करे या बड़े पर्दे पर या फिर इंस्टाग्राम रील पर @madhuridixitnene मैं हमेशा से ही आपकी फैन हूं मैम’.
इससे पहले भी अंकिता फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ के एक गाने ‘तितली’ पर डांस का अपना वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड कर चुकी हैं.अंकिता का वह वीडियो भी उनके फैन्स के बीच काफी पॉपुलर हुआ था.View this post on Instagram
Source: IOCL



























