दुनिया के सबसे खतरनाक इंसानों की लिस्ट में शामिल विद्युत जामवाल ने किया चौंकाने वाला कारनामा, बर्फ की झील में लगाई डुबकी!
विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) ने इस हाड़ कंपकंपा देने वाली ठंड में कपड़े उतारकर लगाई है बर्फ से जमी झील में डुबकी. जिसे देख फैंस की अटक गई हैं सांसे.

विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) के बारे में तो आप जानते ही हैं. दुनिया के सबसे खतरनाक इंसानों की लिस्ट में शामिल है इनका नाम. जिनसे पंगा लेना किसी को भी भारी पड़ सकता है. और अब इस शक्तिशाली इंसान ने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया है जिसे करने से पहले कोई भी 10 बार सोचेगा.
कमांडो फेम विद्युत जामवाल ने अपने इंस्टाग्राम (Vidyut Jammwal Instagram) पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर की है जिसमें वो एक ऐसी जगह पर नजर आ रहे हैं जहां चारों ओर केवल बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है. ये वीडियो ऐसी है जिसे देखकर ही ठंड लग जाए लेकिन ऐसी ठंडी और खून जमा देने वाली ठंड के बीच विद्युत ने कुछ ऐसा किया है जिसे देखकर फैंस दंग रह गए हैं.
बर्फ से जमी झील में लगाई डुबकी
विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) ने इस हाड़ कंपकंपा देने वाली ठंड में कपड़े उतारकर लगाई है बर्फ से जमी झील में डुबकी. अगर हमारी बातों पर यकीन नहीं तो पहले ये वीडियो देख लीजिए.
View this post on Instagram
तो देखा आपने विद्युत की ये शानदार वीडियो जो उनके हजारों चाहनेवालों को हैरान कर रही हैं. विद्युत हमेशा इसी जज्बे के लिए खासतौर से जाने जाते हैं. उनकी वीडियो लोगों को प्रेरित करती हैं और ये वीडियो भी ठीक उसी तरह उनके जज्बे को बयां कर रही है. जिसे शेयर करते हुए विद्युत ने लिखा – ‘अगर कोई आप से कहता है कि ये मुश्किल तो है तो आसान है कि उसे किया जाए.’ विद्युत की ये वीडियो और उनका ये अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है और वो इस पर खूब रिएक्ट भी कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं विद्युत
अभिनेता विद्युत जामवाल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. और अक्सर अपनी मजेदार वीडियो से हर किसी का ध्यान खींच लेते हैं. तीन दिन पहले ही विद्युत ने ये शानदार वीडियो शेयर की थी जिसमें वो बंदर की तरह नकल करते दिखे थे.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ेः व्हाइट गाउन, हाथों में गुलदस्ता...क्या क्रिश्चियन वेडिंग करने जा रही हैं अंगूरी भाभी यानि शुभांगी अत्रे!
ये भी पढेंः मनोरंजन गंगूबाई काठियावाड़ी देखने के बाद सासू मां नीतू सिंह ने होने वाली बहू आलिया भट्ट पर खूब लुटाया प्यार !मनोरंजन गंगूबाई काठियावाड़ी देखने के बाद सासू मां नीतू सिंह ने होने वाली बहू आलिया भट्ट पर खूब लुटाया प्यार !
Source: IOCL



























