तेमजेन इमना अलांग नगालैंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष हैं. तेमजेन सोशल मीडिया पर नगालैंड और नार्थ ईस्ट को शानदार तरीके से रिप्रजेंट करते हैं, इसकी वजह से वो देश खासतौर से हिंदी पट्टी में काफी फेमस हैं. तेमजेन इमना नगालैंड के उच्च शिक्षा और आदिवासी मामलों के मंत्री हैं और 2018 के चुनाव में अलोंग ताकी विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए थे.