झालावाड़-बारां लोकसभा सीट से राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह को बीजेपी ने फिर से चुनावी मैदान में उतारा है. इस सीट से वसुंधरा राजे लगातार पांच बार सांसद रही हैं. पिछले चार लोकसभा चुनाव से दुष्यंत सिंह इस सीट पर जीतते आए हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने 4.5 लाख से अधिक वोटों से जीत दर्ज की थी.