हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर लोकसभा सीट से बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को टिकट दिया है. वह हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के बेटे हैं. वह खेल, युवा मामलों के मंत्री और सूचना प्रसारण मंत्री हैं. अनुराग ठाकुर इससे पहले वित्त और कॉर्पोरेट मामलों के राज्य मंत्री के रूप में कार्य कर चुके हैं. उन्हें 2019 में संसद रत्न से सम्मानित किया जा चुका है.