रामानंद सागर की Ramayan के लक्ष्मण ने किया उस वक्त शो के लिए मिलने वाली फीस का खुलासा
90 के दशक में रामानंद सागर की रामायण ने दूरदर्शन चैनल पर धूम मचा दी थी। ये शो टीवी के इतिहास के सबसे हिट शो में से एक रहा और आज भी दर्शकों में इस शो के प्रति उत्साह कम नहीं हुआ है
90 के दशक में रामानंद सागर की रामायण ने दूरदर्शन चैनल पर धूम मचा दी थी। ये शो टीवी के इतिहास के सबसे हिट शो में से एक रहा और आज भी दर्शकों में इस शो के प्रति उत्साह कम नहीं हुआ है। लॉकडाउन की वजह से एक बार फिर इस शो को दूरदर्शन पर दिखाया गया था और इतने सालों बाद भी फैंस ने इस शो को एक बार फिर वही प्यार दिया जो 33 साल पहले दिया था। रामायण के पुनः प्रसारण की वजह से ये शो और इससे जुड़े सभी कलाकार एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं, फैंस भी शो से जुड़े किरदारों के बारे में जानना चाहते हैं। इसी बीच रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले एक्टर सुनील लहरी ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान शो से जुड़ी अपनी यादों को शेयर किया है, सुनील लहरी ने बताया कि उन दिनों चीजें ऐसी नहीं थी जैसी आज हैं। इस इंटरव्यू में सुनील ने रामायण के लिए मिलने वाली अपनी सैलरी से लेकर शूटिंग में आने वाली परेशानियों के बारे में बात की।
उन्होंने बताया कि- 'हम शूटिंग शुरू करने से पहले काफी रिहर्सल करते थे, क्योंकि उतनी शुद्ध हिंदी तो तब भी नहीं बोली जाती थी, फिर हम अपने डायलॉग को याद करके सीन शूट करते थे।जिस तरह कोई हीरो तमिल भाषा को सीखे बिना उसके डायलॉग बोल देता है, कुछ वैसा ही हमारे साथ भी था, लेकिन हम सभी धीरे-धीरे शुद्ध हिंदी भी आराम से बोलने लग गए। मगर हां कई शब्द बोलने में फिर भी परेशानी होती थी, सीन देखते वक्त वो अजीब ना लगे इसलिए हम उन शब्दों को बार- बार दोहराते हुए बोलने की प्रैक्टिस करते थे। डायलॉग बोलते समय हमे सबसे ज्यादा इस बात का ध्यान रखना पड़ता था कि कहीं कोई उर्दू का शब्द मुंह से ना निकल आए।'
इस इंटरव्यू में सुनील लहरी ने अपनी सैलरी के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि- 'बस मैं इतना कहूंगा कि पीनट्स मिलते थे, आज की तरह उस वक्त इतना खर्चा भी नहीं था'। हालांकि यहां सुनील ने ठीक से मिलने वाली फीस के बारे में तो नहीं बताया लेकिन उन्होंने इतना जरूर साफ कर दिया कि उन्हें इस शो के लिए फीस काफी कम मिलती थी।