By: ABP Live | Updated at : 01 Jul 2022 11:41 AM (IST)
दिनेश लाल यादव और अखिलेश यादव
Akhilesh Yadav Birthday: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का आज जन्मदिन है. इस मौके बीजेपी (BJP) के नवनिर्वाचित सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं और उन्हें अपना बड़ा भाई बताया. निरहुआ ने हाल ही में हुए आजमगढ़ उपचुनाव (Azamgarh Bypoll) में सपा प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव को हराकर जीत दर्ज की है. सपा को हराने के बाद निरहुआ ने अखिलेश को बड़ा भाई कहकर एक अच्छा संदेश देने की कोशिश की है.
बीजेपी सांसद ने इस अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई
बीजेपी सांसद निरहुआ ने अपने फेसबुक अकाउंट पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने अखिलेश के साथ अपनी एक फोटो शेयर की जिसमें वो अखिलेश यादव के साथ सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं. दोनों ने एक ही रंग का साफा पहना है. ये तस्वीर किसी कार्यक्रम की दिख रही हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए निरहुआ ने अखिलेश यादव को जन्मदिन की बधाई दी और लिखा, 'बड़े भैया अखिलेश यादव जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ.'
उपचुनाव में निरहुआ ने सपा को हराया
आपको बता दें कि दिनेश लाल यादव ने 2019 लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव के खिलाफ चुनाव लड़ा था. लेकिन इस चुनाव में उन्हें सपा अध्यक्ष के हाथों बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन 2022 में अखिलेश यादव के इस्तीफे से खाली हुई आजमगढ़ सीट पर हुए उपचुनाव में निरहुआ ने जीत दर्ज कर सपा से अपनी हार का बदला ले लिया. उन्होंने सपा प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव को 8 हजार से ज्यादा वोटों से हराया है. सपा के गढ़ में मिली ये हार अखिलेश के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं हैं.
ये भी पढ़ें-
मस्जिद में डिंपल यादव के लिबास पर उठे सवाल तो बोले इमरान मसूद- 'शर्म करो... शर्म करो...'
दिल्ली की मस्जिद में मीटिंग, यूपी में गरमाई सियासत, केशव प्रसाद मौर्य बोले- मौलाना के साथ बैठकर अखिलेश ने...
मेरठ के 10 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस
यूपी के होटलों में ‘क्यूआर’ कोड मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद क्या बोले मुस्लिम ढाबा संचालक? जानें- यहां
यूपी पुलिस भर्ती में बड़ा घोटाला, 30 हजार लेकर बनाया था फर्जी प्रमाण पत्र, आरोपी बाबू गिरफ्तार
एकनाथ शिंदे को झटका? देवेंद्र फडणवीस की मंजूरी के बिना नगर विकास विभाग की बड़ी फाइलें आगे नहीं बढ़ेंगी
'CM योगी की कुर्सी सुरक्षित नहीं...', कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहकर मचा दिया बवाल
पीक पर छोड़ी एक्टिंग, विपश्यना की और फिर नाना पाटेकर पर केस किया, अब कहां हैं तनुश्री दत्ता
WWE में मचा बवाल! रिटायरमेंट से पहले जॉन सीना को मिली धमकी, जानिए क्या है पूरा मामला?