एक्सप्लोरर
Pics : नोटबंदी के बाद 'जहरीली' साजिश, 'जहर' की चंद बूंदों की कीमत लाखों में !
1/8

आपकी नजरों के सामने हैं दुनिया के सबसे खतरनाक और जहरीले सांप. किंग कोबरा-और रसेल वाइपर. इन सांपों का काटा हुआ, पानी तक नहीं मांगता है...ये जहरीले नाग जिसे डस लें उसका एक ही अंजाम होता है मौत...लेकिन, इस सांपों के जरिए कुछ जालसाज देख रहे हैं 'धनकुबेर' बनने का सपना...आगे जानिए...
2/8

पुणे पुलिस को शक है कि इस इलाके में जहर के सौदागरों का कोई बड़ा गिरोह काम कर रहा है. रंजीत खड़गे और धनंजय बेलकुते से पूछताछ करके पुलिस इनके बाकी साथियों तक पहंचने की कोशिश में है. तस्करों से बरामद किए गए सभी सांपों को पुलिस ने वन विभाग की मदद से जंगल में छुड़वा दिया है.
Published at : 28 Dec 2016 07:32 PM (IST)
View More
Source: IOCL





















