एक्सप्लोरर
जानिए जिस्मफरोशी के धंधे की सबसे बड़ी सौदागर सोनू पंजाबन की पूरी कहानी
1/7

सोनू पंजाबन का नाम आए दिन मीडिया की सुर्खियों में होता है. लेकिन आखिर ये सोनू पंजाबन है कौन और इतनी चर्चाओं में क्यों रहती है? एक वक्त सोनू खुद कॉलगर्ल थी. लेकिन वक्त बीतने के साथ साथ सोनू का साम्राज्य बढ़ता चला गया. दिल्ली के अलावा अन्य राज्यों में भी सोनू का जाल फैला हुआ है. वो दलालों की मालकिन है. अलग-अलग इलाकों में फैले हुए दलाल उसके संरक्षण में काम करते हैं. सोनू इन दलालों का इलाका भी तय करती है और मोटे पैसे भी वसूलती है.
2/7

2006 में गुड़गांव में हेमंत सोनू भी एनकाउंटर में मारा गया. इसके बाद सोनू ने हाथ थामा अशोक उर्फ बंटी का. बंटी भी दिलशाद गार्डन इलाके में पुलिस के हाथों मारा गया. कहा जाता है कि सोनू पंजाबन ने ही इन चारों की मुखबिरी पुलिस से की थी.
Published at : 27 Mar 2018 11:31 AM (IST)
Tags :
DelhiView More
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
इंडिया
बॉलीवुड
Source: IOCL





















