Interest Rates Hike: आसमान छूती महंगाई के चलते बैंक ऑफ इंग्लैंड ने महंगा किया कर्ज, क्या भारत पर भी होगा असर?
Interest Rates Hike: यूके में महंगाई दर नवंबर के महीने में 5.1 फीसदी तक जा पहुंचा है. जो कि बैंक ऑफ इंग्लैंड के खुद के अनुमान से दोगुना है. इसलिये ब्याज दरें बढा़ने का फैसला लिया गया है.
Inflation Impact Rise in Interest Rates: बढ़ती महंगाई ( Rise in Inflation) के चलते अलग अलग देशों में ब्याज दरें बढ़ने का सिलसिला शुरू हो चुका है. बैंक ऑफ इंग्लैंड ( Bank of England ) ने अपने बेंचमार्क रेट्स को 0.10 फीसदी से बढ़ाकर 0.25 फीसदी करने का फैसला लिया है.
दरअसल यूके में महंगाई दर नवंबर के महीने में 5.1 फीसदी तक जा पहुंचा है. जो कि बैंक ऑफ इंग्लैंड के खुद के अनुमान से दोगुना है. महंगाई पर नकेल कसने के मकसद से ये फैसला लिया गया है.
ये भी पढ़ें : Covid19 Impact: कोरोना महामारी के चलते 9 फीसदी MSME हुये बंद, राहुल गांधी के सवाल पर MSME मंत्री नारायण राणे ने दी जानकारी
वहीं बैंक ऑफ इंग्लैंड के इस कदम के बाद भारत में भी ब्याज दर बढ़ने का खतरा मंडरा रहा है. दरअसल नवंबर महीने के लिये होलसेल महंगाई दर के जो आंकड़े आए हैं वो तीन दशकों में सबसे ज्यादा 14 फीसदी से भी ज्यादा है. हाल ही में आरबीआई ने मौद्रिक नीति की समीक्षा की थी लेकिन महंगाई ज्यादा होने के बावजूद ब्याज दरों को बढ़ाने को लेकर कोई फैसला नहीं लिया. लेकिन माना जा रहा है कि नए साल में ब्याज दरों में बढ़ोतरी देखी जा सकती है.
ये भी पढ़ें : ये भी पढ़ें: क्रिप्टोकेरंसी को बैन नहीं, रेग्युलेट किये जाने की है जरूरत बोली IMF की गीता गोपीनाथ, पीएम मोदी से भी मिलीं
ब्याज दरें बढ़ी तो डिपॉजिटर्स को तो फायदा होगा जो सस्ते ब्याज दरों से परेशान हैं लेकिन बैंक से कर्ज लेने वालों पर महंगी ईएमआई का झटका लग सकता है क्योंकि होमलोन से लेकर कार लोन एजुकेशन लोन महंगा हो सकता है.