Indian Economy News: कोरोना वायरस महामारी की तीसरी लहर का सीधा असर देश की इकोनॉमिक ग्रोथ पर देखने को मिलेगा. चौथी तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद (GDP) का ग्रोथ रेट पर सीधा असर पड़ेगा. बता दें वायरस का ग्रोथ पर 0.4 फीसदी का प्रतिकूल असर पड़ सकता है. इसके 4.5 से 5.0 फीसदी रहने का अनुमान लगाया है. क्रेडिट रेटिंग एजेंसी इक्रा ने बुधवार को इस बारे में जानकारी दी है. 


तेजी से बढ़ रहे मामले
कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमिक्रोन के सामने आने के बाद से संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इक्रा रेटिंग्स की मुख्य अर्थशास्त्री अदिति नायर ने कहा कि अभी ठोस रूप से कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी क्योंकि तीसरी लहर की अभी शुरुआत ही है.


अभी और लग सकती हैं पाबंदियां
उन्होंने कहा कि जो शुरुआती संकेत हैं और जिस गति से संक्रमण की दर बढ़ रही है, उससे आवाजाही पर और पाबंदियां लगायी जा सकती हैं. इससे आर्थिक गतिविधियां खासकर संपर्क से जुड़े क्षेत्र प्रभावित होंगे. इक्रा ने कहा कि शुरुआती अनुमान के मुताबिक, महामारी की तीसरी लहर से मार्च तिमाही की जीडीपी वृद्धि दर करीब 0.4 फीसदी का असर पड़ सकता है और इसके 4.5 से 5 फीसदी रहने का अनुमान है.


9 फीसदी पर रखा बरकरार
नायर ने पूरे वित्त वर्ष 2021-22 के लिये जीडीपी वृद्धि दर के अनुमान को नौ फीसदी पर बरकरार रखा है. इसके मामूली नीचे जाने का जोखिम है. इक्रा का अनुमान अन्य संस्थानों के अनुमान से कम है. अन्य संस्थानों ने चालू वित्त वर्ष में वृद्धि दर 8.5 से 10 फीसदी रहने का अनुमान जताया है.


RBI ने जताई है 9.5 फीसदी की संभावना
भारतीय रिजर्व बैंक ने इसके 9.5 फीसदी रहने की संभावना जतायी है. उन्होंने कहा कि तीसरी लहर के असर को लेकर अभी आंकड़े नहीं हैं. ऐसे में अभी पूरे वित्त वर्ष की जीडीपी वृद्धि दर के अनुमान को संशोधित करना जल्दबाजी होगा. इसके अलावा सरकार के अबतक दिसंबर के खर्च के आंकड़े जारी नहीं हुए हैं.


6 से 6.5 फीसदी रहेगा ग्रोथ रेट
नायर ने कहा कि केंद्र ने पिछले महीने दूसरी अनुपूरक अनुदान मांग के जरिये साल के लिये 3.7 लाख करोड़ रुपये के अतिरिक्त खर्च की बात कही है. इसका मतलब है कि सरकार का खर्च पहले ही बढ़ चुका है और चालू वित्त वर्ष की बची हुई अवधि में और बढ़ेगा. अधिक व्यय का सकारात्मक प्रभाव तीसरी लहर के असर को कम कर सकता है. एजेंसी ने तीसरी तिमाही के लिये जीडीपी वृद्धि दर 6 से 6.5 फीसदी रहने का अनुमान बरकरार रखा है.


यह भी पढ़ें: 
LPG Cylinder: आम जनता के लिए बड़ी खुशखबरी, सिर्फ 634 रुपये में मिल रहा LPG सिलेंडर, फटाफट करा ले बुकिंग


EPFO Pesnion: लाखों पेंशनर्स के लिए बड़ी खुशखबरी! जल्द ही 9 गुना बढ़ने वाली है पेंशन, खाते में हर महीने आएंगे पूरे 9000 रुपये