MP Weather Update: मध्य प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में फिलहाल मौसम शुष्क है लेकिन अगले दो दिनों बाद बारिश और ओलावृष्टि (Rain and Hailstorm) के आसार हैं. मौसम में हो रहे बदलाव के चलते ही दिन और रात का तापमान बढ़ने लगा है. पिछले 24 घंटों में प्रदेश के सभी संभागों का मौसम शुष्क रहा. खजुराहों, ग्वालियर में हल्का कोहरा (Fog ) डेरा जमाए रहे. भोपाल, उज्जैन और ग्वालियर संभागों का न्यूनतम तापमान जिलों में काफी बढ़ गया और बाकी संभागों के जिलों में खास परिवर्तन नहीं हुआ. उज्जैन संभाग के जिलों में सामान्य से अधिक, इंदौर संभाग के जिलों में सामान्य से काफी अधिक, होशंगाबाद, भोपाल और ग्वालियर संभागों के जिलों में सामान्य से अधिक न्यूनतम तापमान रहा जबकि शेष संभागों के जिलों में न्यूनतम तापमान सामान्य रहा. प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 7°C नौगांव, रीवा और उमरिया में दर्ज किया गया.


6 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिखेगा मौसम में बदलाव


भोपाल मौसम केंद्र ने जानकारी दी कि दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर चक्रवातीय परिसंचरण है जिससे मध्यप्रदेश के मौसम में हल्के बदलाव का संकेत मिल रहा है. इसी के साथ बांग्लादेश के ऊपर भी चक्रवातीय परिसंचरण है. 6 जनवरी से प्रभावी पश्चिमी विक्षोभ सामने आने पर मौसम में बदलाव दिखेगा. इससे पहले जबलपुर और पूर्वी मध्यप्रदेश के जिलों में न्यूनतम तापमान 3 से 4 डिग्री ऊपर जा सकता है. सर्दी का असर कुछ कम होकर दिन में बादल रहने का अनुमान है और रात के वक्त वर्तमान तापमान सामान्य से अधिक दर्ज हो सकता है. राज्य में अगले चौबीस घंटों के दौरान गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.


ग्वालियर और चंबल संभागों में 6 जनवरी तक बारिश का अनुमान


ग्वालियर और चंबल संभागों के अलावा नीमच, मंदसौर, आगर, शाजापुर, राजगढ़ और विदिशा में 6 जनवरी तक बारिश होने का पूर्वानुमान है. ऐसी स्थिति में बादल सक्रिय होने के साथ कहीं-कहीं आगे बूंदाबांदी और 2 दिन बाद जबलपुर संभाग के जिलों में ओलावृष्टि भी हो सकती है. मौसम केंद्र के मुताबिक मंगलवार और बुधवार को दिन में सर्दी कम रही. इस दौरान जबलपुर में अधिकतम तामपान 24.7 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री अधिक रहा. न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. फिलहाल अगले 24 घंटे में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है.


Omicron Threat: कोविड के होम आइसोलेशन और इलाज को लेकर सरकार ने जारी की नई गाइडलाइंस


PM Modi Punjab Rally: पीएम मोदी की फिरोजपुर में होने वाली रैली रद्द, गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार से किया जवाब तलब