Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ी है. वहीं इसकी रोकथाम के लिए सरकार ने कई तरह की पाबंदियां लगाई गई हैं. नाइट कर्फ्य के साथ-साथ अब दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू का भी एलान हो गया है. वहीं इन पाबंदियों ने दिल्ली में होने वाली शादियों को लेकर लोगों की चिंता बढ़ा दी है. 


दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू की वजह से बढ़ी चिंता
दरअसल गाइडलाइंस के मुताबिक दिल्ली में शादियों में सिर्फ 20 लोगों के ही शामिल होने की इजाजत है. साथ ही अब वीकेंड कर्फ्यू की भी घोषणा हो चुकी है. ऐसे में जिन लोगों की जनवरी और फरवरी में शादी होनी थी, उनके लिए परेशानी बढ़ गई हैं. कुछ लोगों ने यहां बैंक्वेट हॉल और टेंट वालों को एंडवांस पेमेंट भी कर दिया है. हालांकि वीकेंड कर्फ्यू और दूसरी गाइडलाइन के चलते अब लोग दूसरे ऑप्शंस तलाश रहे हैं.


एनसीआर में वैन्यू तलाश रहे लोग
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच फिलहाल दिल्ली सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू और कई पाबंदियां लगाई हैं, ऐसे में अब कई दिल्लीवासी शादियों के लिए एनसीआर जैसे नोएडा और गुड़गांव में वेन्यू तलाश कर रहे हैं. इस बीच कई लोगों ने दिल्ली सरकार से शादियों के लिए कुछ रियायत देने की मांग की है.  


ये भी पढ़ें


Delhi News: कोरोना केस बढ़ने के बाद चुनावी रैलियों पर पाबंदी से जुड़ा सवाल, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने दिया ये जवाब


Delhi University E-Learning Platform: दिल्ली यूनिवर्सिटी में ई-लर्निंग के लिए जल्द बनेगा डिजिटल प्लेटफॉर्म, जानें क्या है योजना