LPG Cylinder Price: देश की सरकारी तेल कंपनी आपके लिए सस्ते गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) का एक अच्छा ऑप्शन लेकर आई है. अगर आप भी हर दिन बढ़ती गैस सिलेंडर की कीमतों से परेशान है तो अब आपको एलपीजी सिलेंडर के लिए सिर्फ 633.4 रुपये खर्च करने होंगे. आइए आपको बताते हैं कैसे आप सस्ते में सिलेंडर (composite cylinder) की बुकिंग कर सकते हैं-


633 रुपये में मिल जाएगा सिलेंडर
इंडेन अपने ग्राहकों की सुविधा को देखते हुए आपके लिए कंपोजिट सिलेंडर लेकर आई है. इस सिलेंडर को आप सिर्फ 633.5 रुपये में ले सकते हैं. इस सिलेंडर को आप आसानी से एक जगह से दूसरी जगह ले जा सकते हैं. इसके अलावा अगर आपकी फैमिली छोटी है तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. 


मिलती है 10 किलो गैस
आपको बता दें कंपोजिट सिलेंडर वजन में हल्के होते हैं और इसमें आपको 10 किलो गैस मिलती है. इसी वजह से इन सिलेंडर की कीमत कम होती है. इस सिलेंडर की खासियत यह है कि ये पारदर्शी होते हैं.


अभी 28 शहरों में मिल रहा ये सिलेंडर
इंडियन ऑयल ने बताया कि यह कंपोजिट वाला सिलेंडर अभी 28 शहरों में उपलब्ध है, लेकिन यह जल्द ही सभी शहरों में उपलब्ध होगा. IOCL की वेबसाइट के मुताबिक यह सिलेंडर मुंबई में 634 रुपये, कोलकाता में 652, चैन्‍नई 645 रुपये में , लखनऊ में 660 रुपये, इंदौर में 653 रुपये, भोपाल में 638 रुपये, गोरखपुर में 677 रुपये है. 


14.2 किलो गैस वाले सिलेंडर की कीमत
आपको बता दें जनवरी महीने में भी 14.2 किलो वाले सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. दिल्ली में 14.2 किलो वाला बिना सब्सिडी का गैस सिलेंडर की कीमत 899.50 रुपये, कोलकाता में 926 रुपये, मुंबई में 899.5 रुपये और चेन्नई में 915.5 रुपये है. 


कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम (commercial gas cylinder price)



  • दिल्ली - 1998.50 रुपये

  • कोलकाता - 2076 रुपये

  • मुंबई - 1948.50 रुपये

  • चेन्नई - 2131 रुपये 


यह भी पढ़ें: 
PNB अपने ग्राहकों को दे रहा पूरे 5 करोड़ तक का फायदा, कोरोना में आप भी घर बैठे कर सकते हैं कमाई!


आपका भी है SBI, ICICI Bank और HDFC Bank में खाता तो जान लें ये बात, RBI ने दी बड़ी जानकारी