EPFO Pension Scheme: केंद्र सरकार (Central Government) पेंशन स्कीम के सब्सक्राइबर्स को जल्द ही शानदार तोहफा देने जा रही है. आपकी पेंशन में जल्द ही इजाफा हो सकता है. सरकार आपकी मिनिमम पेंशन (Minimum Pension) की अमाउंट 1000 रुपये से बढ़ाकर 9000 रुपये तक कर सकती है. यानी आपकी पेंशन में पूरे 9 गुना का इजाफा हो सकता है. 


फरवरी में होगी बैठक
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रम मंत्रालय (Labour Ministry) फरवरी महीने में होने वाली बैठक में यह फैसला ले सकती है. इसके अलावा इसी बैठक में वेज कोड पर भी फैसला लिया जा सकता है. माना जा रहा है कि फरवरी में होने वाली यह बैठक काफी अहम हो सकती है. 


लंबे समय से हो रही मांग
आपको बता दें पेंशन स्कीम में अभी मिनिमम पेंशन 1000 रुपये मिलती है, लेकिन इसको बढ़ाकर 9000 रुपये किया जा सकता है. पेंशनर्स लंबे समय से यह मांग कर रहे हैं कि मिनिमम पेंशन की राशि में इजाफा किया जाना चाहिए.


समिति की सिफारिशों के आधार पर होगा फैसला
इसके अलावा इस मुद्दे पर पहले भी कई बार बातचीत हो चुकी है इसलिए माना जा रहा है कि नए साल में सरकार पेंशनर्स को यह तोहफा दे सकती है. मिनिमम पेंशन बढ़ाने का फैसला समिति की सिफारिशों के आधार पर किया जाना है. 


मार्च 2021 में भी हुई थी बैठक
आपको बता दें संसद की स्थायी समिति ने मार्च 2021 में इस बारे में सुझाव दिया था. उस बैठक में समिति ने कहा था कि मिनिमम पेंशन को 1000 रुपये से बढ़ाकर 3000 कर दिया जाना चाहिए. वहीं, पेंशनर्स का कहना है कि इसको बढ़ाकर 9000 किया जाना चाहिए. 


जानें क्या है ये स्कीम
ईपीएफओ के तहत प्रॉविडेंट फंड (पीएफ) पाने पर सभी यूजर्स के लिए कर्मचारी पेंशन स्कीम-1995 है. संगठित क्षेत्र के कर्मचारियों को 58 की उम्र के बाद 1000 रुपये की न्यूनतम पेंशन दी जाती है. इसके लिए कर्मचारी के लिए कम से कम 10 साल की नौकरी करना अनिवार्य है. 


यह भी पढ़ें: 
PNB अपने ग्राहकों को दे रहा पूरे 5 करोड़ तक का फायदा, कोरोना में आप भी घर बैठे कर सकते हैं कमाई!


LPG Cylinder: आम जनता के लिए बड़ी खुशखबरी, सिर्फ 634 रुपये में मिल रहा LPG सिलेंडर, फटाफट करा ले बुकिंग