ICICI Bank के लिए अच्छी खबर, कंपनी को हुआ बंपर मुनाफा, जानें कितना बढ़ा नेट प्रॉफिट?
ICICI Bank Result: चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही को कंपनी का शुद्ध लाभ 55 फीसदी बढ़ गया है.
ICICI Bank Q1 Results: प्राइवेट सेक्टर के ICICI Bank ने भी तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं. चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही को कंपनी का शुद्ध लाभ 55 फीसदी बढ़ गया है. इस इजाफे के साथ कंपनी का शुद्ध लाभ 7,384.53 करोड़ रुपये हो गया. वहीं, एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का लाभ 4,616 करोड़ रुपये रहा था.
कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी
देश के दूसरे बड़े निजी बैंक ने शेयर बाजार को जानकारी दी है कि एकल आधार पर शुद्ध लाभ 50 फीसदी बढ़कर 6,905 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले की समान तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 4,616 करोड़ रुपये रहा था. हालांकि जून तिमाही का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही के 7,018.71 करोड़ रुपये की तुलना में कम है.
कितनी बढ़ी कंपनी की कुल आय?
वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में बैंक की कुल आय बढ़कर 28,336.74 करोड़ रुपये हो गई जो एक साल पहले की इसी तिमाही में 24,379.27 करोड़ रुपये थी. हालांकि पहली तिमाही में गैर-ब्याज आय घटकर 36 करोड़ रुपये पर आ गई जो अप्रैल-जून 2021 की अवधि में 290 करोड़ रुपये रही थी.
NPA में आई गिरावट
सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (NPA) में गिरावट देखने को मिली है. NPA कुल लोन का 3.41 फीसदी रह गया जबकि एक साल पहले यह 5.15 फीसदी था. इसी तरह शुद्ध एनपीए यानी फंसा हुआ कर्ज भी 1.16 फीसदी से घटकर 0.70 फीसदी आ गया.
इसका असर फंसे कर्जों एवं आकस्मिक खर्चों के लिए किए जाने वाले वित्तीय प्रावधानों पर पड़ा. बैंक को पहली तिमाही में इनके लिए 1,143.82 करोड़ रुपये का वित्तीय प्रावधान करना पड़ा जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह राशि 2,851.69 करोड़ रुपये थी.
यह भी पढ़ें:
NSC Scheme: पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में करें 2 लाख का निवेश, मिलेंगे पूरे 2.78 लाख! जानें योजना की डिटेल्स