एक्सप्लोरर
आराध्या की बर्थडे पार्टी में अबराम के लिए Suger कैंडी बनवाते दिखे बिग बी, देखिए तस्वीरें
1/9

(Photo: Shilpa Shetty Instagram)
2/9

इस पार्टी में आमिर खान बेटे आजाद के साथ पहुंचे थे. इतना ही नहीं बॉलीवुड के करीब सभी बड़े सितारे यहां नज़र आए थे.
3/9

बता दें कि ये आराध्या का 6ठां बर्थडे था जिसे बड़े ही धूमधाम से सेलिब्रेट किया गया.
4/9

जब अबराम को उनका पसंदीदा मिल गया तो देखिए वो कितने खुश नज़र आ रहे हैं. ये तस्वीरें देख तो आपके भी बचपन की यादें ताजा हो गई होंगी.
5/9

इस तस्वीर में आराध्या अपनी दादी जया को केक खिलाती नज़र आ रही हैं.
6/9

ये तस्वीर अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें अबराम के लिए वो सुगर कैंडी (बुढ़िया के बाल) बनवाते नज़र आ रहे हैं. वहीं पास में ही शाहरूख भी खड़े हैं.
7/9

इसके अलावा भी अमिताभ ने आराध्या के केक कटने के दौरान की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.
8/9

दो दिनों पहले मुंबई में ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन की बर्थडे पार्टी का भव्य आयोजन किया गया था. इस पार्टी में बॉलीवुड के नामी गिरामी सितारे अपने बच्चों के साथ पहुंचे थे. इस पार्टी में शाहरूख भी बेटे अबराम को लेकर पहुंचे थे. अब उस पार्टी की कुछ दिलचस्प तस्वीरें सामने आई हैं.
9/9

इस तस्वीर को शेयर करते हुए बिग बी ने लिखा है, ''इनसे मिलेए ,, ये हैं Jr Shahrukh, अबराम, इनको आराध्या की पार्टी में चाहिए था , 'buddhi ka baal' खाने के लिए, तो हम उन्हें ले गए जहाँ वो बन रहा था, और इंतज़ार किया जब तक वो बन नहीं जाता, और जब बन के निकला तो चेहरा देखिए उनका,, अद्भुत !! hahahahahaa !!
Published at : 20 Nov 2017 07:56 AM (IST)
View More
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
स्पोर्ट्स
Source: IOCL





















