एक्सप्लोरर
बहन इशिता और बहनोई वत्सल के साथ लंच पर नज़र आईं तनुश्री दत्ता, देखें तस्वीरें
1/10

इतने सालों में तनुश्री कितनी बदल गईं हैं इसकी गवाही उनकी ये तस्वीरें दे रही हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
2/10

एक वक्त पर हिंदी सिनेमा में अपनी बोल्ड अदाओं से सनसनी मचाने वाली अभिनेत्री तनुश्री दत्ता अब बिल्कुल बदल चुकी हैं. सालों बाद भारत वापस लौटीं तनुश्री अपनी बहन इशिता दत्ता और इशिता के पति वत्स सेठ के साथ लंच पर नज़र आईं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
3/10

हालांकि अपनी बहन इशिता की शादी में भी तनुश्री दत्ता नहीं आई थीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
4/10

इस दौरान तनुश्री दत्ता बेहद सिंपल अंदाज़ में नज़र आईं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
5/10

गौरतलब है कि जब तनुश्री वापस आईं तो पहली बार में उन्हें एयरपोर्ट पर पहचानना मुश्किल रहा था. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
6/10

बता दें कि अभिनेता वत्सल सेठ और इशिता दत्ता की शादी पिछले साल ही हुई है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
7/10

साल 2005 में फिल्म 'आशिक बनाया आपने' में अपने अभिनय और हॉट अवतार से बॉलीवुड में एक नया ट्रैंड शुरू करने वाली तनुश्री दत्ता करीब 8 साल से फिल्मी पर्दे से दूरी बनाए हुए हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
8/10

आपको बता दें कि तनुश्री के वापस मुंबई आने के बाद कई तरह की बातें शुरू हो गई थी जिसके बाद उन्होंने खुद अपनी वापसी की वजह बताई थी. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
9/10

बता दें कि खबरें ऐसी भी हैं कि तनुश्री फिर से एक्टिंग में वापसी कर सकती हैं. उन्हें अच्छे रोल की तलाश है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
10/10

तनुश्री ने एक अखबार से बातचीत में बताया कि अमेरिका में उनके अपार्टमेंट की शिफ्टिंग का काम चल रहा है जिसमें करीब चार महीने लगेंगे. इस वजह से वह मुंबई आ गई हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
Published at : 05 Aug 2018 06:06 PM (IST)
View More
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
टेलीविजन
क्रिकेट
Source: IOCL






















