एक्सप्लोरर
सोनम के रिसेप्शन पर इस खूबसूरत अंदाज़ में पहुंची जाह्नवी कपूर, देखें तस्वीरें
1/8

इस खास मौके पर परिवार के सदस्य बोनी कपूर, संजय कपूर और महीप कपूर भी मौजूद रहे. बॉलीवुड से अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, करण जौहर, जैकलीन फर्नांडीज, रानी मुखर्जी, स्वरा भास्कर, करीना कपूर खान, सैफ अली खान, करिश्मा कपूर, डिजाइनर मसाबा गुप्ता और स्टाइलिस्ट पर्निया कुरैशी भी शादी में शामिल हुए. (तस्वीरें: इंस्टाग्राम/मानव मंगलानी)
2/8

सोनम के पिता और अनुभवी अभिनेता अनिल कपूर और उनके भाई हर्षवर्धन शेरवानी में काफी अच्छे लग रहे थे. जबकि भाई-बहनों में इस खास दिन जाह्नवी, खुशी, अंशुला, शनाया और अर्जुन पारंपरिक पोशाक में नजर आए.
3/8

चचेरी बहन सोनम के रिसेप्शन में जाह्नवी बेहद खूबसूरत लहंगे में पहुंची. इस दौरान उनके साथ पिता बोनी कपूर और छोटी बहन खुशी कपूर भी नजर आईं.
4/8

गौरतलब है कि अपनी शादी में दूल्हे आनंद ने राघवेंद्र राठौर द्वारा निर्मित शेरवानी पहनी. उनकी शेरवानी वीज और क्रीम 'साफे' के साथ थी. बता दें कि सोनम और आनंद की शादी बांद्रा में हुई. इस खास दिन पर उनको दुआएं देने परिवार के सभी सदस्यों के साथ साथ बॉलीवुड के भी कई करीबी लोग पहुंचे
5/8

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर और आनंद आहूजा का रिसेप्शन मुंबई के लीला पैलेस में रखा गया है. इस रिसेप्शन में बॉलीवुड जगत से कई बड़े सितारे शामिल हो रहे हैं. लेकिन जब दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर इस रिसेप्शन में पहुंची तो सभी की निगाहें उन पर जा थमीं.
6/8

बता दें कि इससे पहले आज अपनी शादी में सोनम कपूर ने भारी गहनों के साथ लाल रंग का लहंगा पहना. सोनम ने डिजाइनर अनुराधा वकील द्वारा निर्मित लोत-मोटिफ पहना और पंजाबी दुल्हन के हाथ गहरे मरून रंग से सजे, वो दोनों हाथों की कलाइयों में 'चूड़ा' और 'कलीरें' पहने हुई थीं. उन्होंने माथा-पट्टी भी पहनी हुई थी.
7/8

रिसेप्शन में जाह्नवी कपूर ने पापाराजी को निराश नहीं किया. उनकी गुजारिश पर उन्होंने सोलो तस्वीरें भी खिंचवाईं.
8/8

आपके बता दें कि इससे पहले न्यूली वेड कपल सोनम और आनंद अपने रिसेप्शन पर बेहद खूबसूरत लगे.
Published at : 08 May 2018 11:44 PM (IST)
View More
टॉप हेडलाइंस
हिमाचल प्रदेश
इंडिया
बॉलीवुड
क्रिकेट
Source: IOCL























