एक्सप्लोरर
अलीबाग रवाना होते वक्त दिखा शाहरुख के बेटे अबराम खान का स्वैग, मां गौरी भी आईं नज़र
1/10

आपको बता दें कि फिल्म निर्देशक ज़ोया अख्तर जल्द अपनी अगली फिल्म ‘गली ब्वॉय’ के साथ आने वाली हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
2/10

शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान आज अपनी दोस्तों ज़ोया अख्तर और तानया गोदरेज के साथ अलीबाग पहुंचीं. ये तस्वीरें उस वक्त कैमरे में कैद हुईं जब सभी लोग अलीबाग के लिए रवाना हो रहे थे. हालांकि इस दौरान वहां सभी की निगाहें शाहरुख गौरी के छोटे बेटे अबराम खान पर ही रहीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
3/10

इस दौरान बोट पर ज़ोया अख्तर और तानया गोदरेज भी नज़र आईं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
4/10

आपको बता दें कि शाहरुख खान अपनी फिल्म ‘ज़ीरो’ के प्रमोशन में बिज़ी हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
5/10

गौरी ने भी नीले और सफेद रंग का कॉम्बिनेशन ही ड्रेस के लिए चुना. उनकी आंखों पर चश्मा भी नज़र आया. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
6/10

अलीबाग रवाना होते वक्त अबराम बेहद स्टाइल में नज़र आए. उन्होंने नीले रंग की कैपरी के साथ सफेद रंग की टी-शर्ट पहनी हुई थी. साथ ही सर पर कैप और आंखों में चश्मा भी दिखाई दिया. इस दौरान अबराम ने नीले रंग का जूता पहना हुआ था. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
7/10

अलीबाग रवाना होते वक्त प्राइवेट बोट पर अबराम खेलते हुए भी नज़र आए. उनके हाथ में खिलौना भी दिखाई दिया. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
8/10

गौरी खान इस दौरान काफी कैजुअल अंदाज़ में नज़र आईं. उनकी निगाहें अपने बेटे अबराम पर ही थीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
9/10

गौरी खान के साथ बोट पर उनकी और भी कई महिला दोस्त नज़र आईं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
10/10

अलीबाग जाते वक्त गौरी और अबराम के साथ शाहरुख नज़र नहीं आए. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
Published at : 09 Nov 2018 08:01 PM (IST)
View More
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
विश्व
स्पोर्ट्स
Source: IOCL





















