एक्सप्लोरर
करन जौहर की ऑटोबायोग्राफी लॉन्च, शाहरूख-गौरी, आलिया-सिद्धार्थ सहित कई सितारे पहुंचे
1/17

श्वेता बच्चन भी इस बुक लॉन्च में पहुंचीं. (Photo: Solaris)
2/17

सोमवार को मुंबई में बॉलीवुड के मशहूर निर्माता निर्देशक करन जौहर की ऑटोबायोग्राफी 'एन अनसूटेबल बॉय' का विमोचन हुआ जिसमें सुपरस्टार शाहरूख खान अपनी पत्नी गौरी के साथ पहुंचे तो वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी दोस्त आलिया भट्ट के साथ पहुंचे. इसके अलावा मनीष मल्होत्रा, अयान मुखर्जी और श्वेता बच्चन जैसे कई बड़े सितारे पहुंचे. (Photo: Solaris)
3/17

शाहरूख के साथ उनकी पत्नी गौरी भी यहां पहुंची थीं. सोशल मीडिया पर करन की बुक के साथ गौरी की ये तस्वीर देखने को मिली है.
4/17

इस बुक लॉन्च पर करन के खास दोस्त शाहरूख खान मुख्य अतिथि बनकर पहुंचे थे. बुक लॉन्च के बाद शाहरूख खान ने कहा कि 'करन की जिंदगी बहुत ही खूबसूरत है और मुझे लगता है कि लोगों को इसके बारे में जानना चाहिए. मुझे नहीं पता कि लोग इससे कुछ सीखेंगे या नहीं लेकिन ये जरूरी है कि वो करन के अनुभवों के बारे में जानें.' (Photo: Solaris)
5/17

अभिनेत्री सुचित्रा पिल्लई भी यहां पहुंची. (Photo: Solaris)
6/17

यहां पर शोभा डे ने करन जौहर से उनकी किताब के बारे में खास बातचीत की.
7/17

साथ ही शाहरुख ने बुक की टाइटल के बारे में कहा, 'इसका नाम 'एन अनसूटेबल बॉय' की बजाय 'गुड बॉय' जैसा कुछ होना चाहिए.' (Photo: Solaris)
8/17

करन जौहर ने इस किताब में अभिनेत्री काजोल के साथ अपने प्रगाढ़ संबंधों से लेकर दोस्ती खत्म हो जाने की वजहों के बारें में भी लिखा है. करन ने लॉन्च के दौरान कहा, कुछ किताबों खत्म हो जाती हैं, कुछ चैप्टर्स भी खत्म होते हैं और कुछ रिश्ते भी खत्म हो जाते हैं.' (Photo: Solaris)
9/17

करन जौहर की इस किताब को पूनम सक्सेना ने लिखा है. करन ने इस किताब में सेक्सुअलिटी से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक्टर्स के साथ रिश्तों में उतार-चढ़ाव तक के बारे में खुलकर बताया.
10/17

डिजाइऩर मनीष मल्होत्रा भी यहां पहुंचे. (Photo: Solaris)
11/17

यहां पर शोभा डे ने करन जौहर से उनकी किताब के बारे में खास बातचीत की.
12/17

बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर अयान मुखर्जी भी यहां नजर आए.
13/17

आलिया भट्ट ने यहां करन जौहर को बधाई दी और साथ ही उनकी बुक की एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा- करन मुझे आप पर गर्व है. So proud of you Karan! Here we go. This will be a special one ✨ A photo posted by Alia ✨⭐️ (@aliaabhatt) on Jan 16, 2017 at 6:22am PST
14/17

(Photo: Solaris)
15/17

कल अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट दोनों साथ-साथ करन जौहर के इस बुक लॉन्च में पहुंचे. बता दें कि कल सिद्धार्थ का बर्थडे भी था. एक दिन पहले ही करन जौहर ने सिद्धार्थ के लिए एक शानदार पार्टी का आयोजन किया था जिसमें कैटरीना कैफ सहित कई बड़े सितारे पहुंचे थे. (Photo: Solaris)
16/17

(Photo: Solaris)
17/17

शाहरूख खान और आलिया भट्ट कुछ इस तरह एक दूसरे से मिले. दोनों पिछले साल फिल्म 'डियर जिंदगी' में साथ नज़र आए थे. (Photo: Solaris)
Published at : 17 Jan 2017 10:49 AM (IST)
View More
Source: IOCL





















