एक्सप्लोरर
देवर की शादी में गुलाबी साड़ी में नज़र आईं प्रियंका चोपड़ा, वायरल हो रही हैं तस्वीरें
1/12

'गेम ऑफ थ्रॉन्स' स्टार सोफी टर्नर और अमेरिकी गायक जो जोनास की फ्रांस में हुई शादी में अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनास पारंपरिक लिबास में नजर आईं हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
2/12

प्रियंका ने हल्के गुलाबी रंग की साड़ी के साथ हल्की ज्वेलरी पहन रखी थी और बालों का जूड़ा बनाया था. वहीं निक ने काले रंग का टक्सीडो पहन रखा था. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
3/12

आपको बता दें कि शादी के बाद से प्रियंका अक्सर भारत से बाहर ही रहती हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
4/12

शादी के बाद दोनों सितारों ने दिल्ली और मुंबई में करीबी दोस्तों के लिए रिसेप्शन भी रखा था. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
5/12

खास बात ये थी कि प्रियंका चोपड़ा और निक की शादी ईसाई और हिंदू रीति रिवाजों के साथ हुई थी. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
6/12

दोनों ने डेनियल जोनास और केविन जोनास व अन्य के साथ पारिवारिक फोटो भी खिंचवाई. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
7/12

दोनों की शादी एक और दो दिसंबर को कई मेहमानों की मौजूदगी में मुकम्मल हुई थी. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
8/12

आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा ने पिछले साल निक जोनास से जोधपुर के उमैद भवन पैलेस में शादी रचाई थी. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
9/12

वहां, मौजूद मेहमान भी प्रियंका चोपड़ा की तस्वीरें लेते दिखाई दिए. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
10/12

इस दौरान प्रियंका चोपड़ा ने वहां पर फोटोशूट भी करवाया. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
11/12

नवविवाहित जोड़े के अलावा सबसे ज्यादा प्रियंका के लुक ने सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
12/12

शनिवार को सोफी और जो ने दूसरी बार एक दूसरे का साथ निभाने की कसमें खाईं. इन दोनों सितारों की शादी की तस्वीरे इंटरनेट पर वायरल हो गईं हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
Published at : 30 Jun 2019 04:47 PM (IST)
View More
Source: IOCL





















