एक्सप्लोरर
PM Narendra Modi Biopic: 9 अलग-अलग तस्वीरों में देखिए विवेक ओबेरॉय का PM मोदी लुक
1/10

पीएम मोदी से इस बायोपिक में बॉलीवुड के सीनियर एक्टर मनोज जोशी, अमित शाह की भूमिका निभाएंगे.
2/10

एक तस्वीर में विवेक साधु के भेष में नजर आ रहे हैं. कहा जाता है ये रूप तब का है जब पीएम मोदी ने अपने जीवन के दो साल हिमालय में बिताए थे. (तस्वीर- तरन आदर्श ट्विटर हैंडल)
3/10

इस फिल्म में पीएम मोदी के जीवन के कई ऐसे पहलुओं के बारे में दिखाया जाएगा जिनके बारे में लोग कम ही जानते हैं. (तस्वीर- तरन आदर्श ट्विटर हैंडल)
4/10

(तस्वीर- तरन आदर्श ट्विटर हैंडल)
5/10

(तस्वीर- तरन आदर्श ट्विटर हैंडल)
6/10

(तस्वीर- तरन आदर्श ट्विटर हैंडल)
7/10

अभिनेता विवेक ओबेरॉय जल्द ही पीएम मोदी के ऊपर बन रही बायोपिक में उनका रोल निभाते नजर आने वाले हैं. इस मूवी के लेकर लोगों में काफी एक्साइमेंट नजर आ रही है. ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने हाल ही में विवेक के 9 लुक्स को शेयर किया है. इनमें वो पीएम मोदी की जवानी से लेकर उम्र दराज में लुक में नजर आ रहे हैं. आगे तस्वीर में देखिए विवेक का पीएम मोदी अवतार. (तस्वीर- तरन आदर्श ट्विटर हैंडल)
8/10

इस फिल्म को एक या दो नहीं बल्कि 23 भाषाओं में रिलीज किया जाएगा. (तस्वीर- तरन आदर्श ट्विटर हैंडल)
9/10

फिल्म का निर्देशन 'मैरी कॉम' फेम ओमंग कुमार कर रहे हैं. सुरेश ओबेरॉय और संदीप सिंह इस फिल्म का निर्माण किया है. (तस्वीर- तरन आदर्श ट्विटर हैंडल)
10/10

ये फिल्म 12 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. (तस्वीर- तरन आदर्श ट्विटर हैंडल)
Published at : 18 Mar 2019 01:09 PM (IST)
View More
Advertisement
Source: IOCL























