एक्सप्लोरर
मैच के दौरान चीयर करते हुए के एल राहुल को ‘भाई’ बना बैठीं निधी अग्रवाल
1/10

अब वो बॉलीवुड में अपनी किस्तम आजमा रही हैं. निधी फिलहाल दो तेलुगू फिल्मों ‘इक्का’ और सव्यसांची में काम कर रही हैं. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
2/10

निधि अग्रवाल Miss Diva 2014 की प्रतियोगी भी रह चुकी हैं. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
3/10

लेकिन निधी और राहुल को कपल समझने वाले फैंस को तब तगड़ा झटका लगा जब निधी ने अपने इंस्टा स्टोरी में राहुल के लिए लिखा, “ऑल द बेस्ट ब्रो!” (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
4/10

गौरतलब है कि पिछले दिनों निधि अग्रवाल फिल्म ‘मुन्ना माइकल’ टाइगर श्रॉफ के साथ नज़र आई थीं. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
5/10

अब बीते रोज़ निधी अग्रवाल इंग्लैंड और भारत के बीच तीसरे और फाइनल वनडे मैच के दौरान लीड्स के मैदान पर के एल राहुल को चीयर करने पहुंची. इस दौरान उन्होंने राहुल की हौसलाअफज़ाई के लिए इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
6/10

हालांकि उनकी डेब्यू फिल्म फ्लॉप हो गई थी. निधि अग्रवाल बैंगलुरू की रहने वाली हैं और जानी-मानी मॉडल भी हैं. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
7/10

अपने दोस्ती और कथित अफेयर पर बात करते हुए निधि ने कहा, “मैं और राहुल एक दूसरे को बहुत पहले से जानते हैं. हमारी जान पहचान उस वक्त से है जब न तो राहुल क्रिकेटर थे और न ही मैं एक्ट्रेस. टीनएज के दिनों से हम एक दूसरे को जानते हैं, हालांकि हम दोनों एक ही कॉलेज में नहीं पढ़े, लेकिन दोस्ती पुरानी है.' (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
8/10

अफवाहों पर लगाम लगाते हुए निधी ने कहा था, “हां मैं राहुल के साथ बाहर डिनर पर जाती हूं.” (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
9/10

आपको बता दें कि निधी पहले ही इस बात को साफ कर चुकी हैं कि उनके और राहुल के बीच कुछ नहीं चल रहा है और वो बस दोस्त हैं. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
10/10

बॉलीवुड अभिनेत्री निधी अग्रवाल और इंडियन क्रिकेट टीम के बल्लेबाज़ काफी दिनों से डेटिंग की खबरों को लेकर चर्चा में थे. लेकिन जब अफवाहों ने ज़ोर पकड़ा तो निधी और राहुल ने अपने रिश्तों को लेकर सफाई भी दे दी थी. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
Published at : 18 Jul 2018 05:31 PM (IST)
View More
Advertisement
Source: IOCL
























