एक्सप्लोरर
एक्टर नहीं बनेंगे तैमूर, मम्मी करीना ने किया खुलासा बड़े होकर क्या बनेंगे छोटे नवाब
1/7

बॉलीवुड स्टार्स के बच्चों में उनके फैंस की खासा दिलचस्पी रहती है. फैंस इस बात को जानने के लिए हमेशा ही उतावले रहते हैं कि स्टार किड्स किस प्रोफेशन में जाएंगे.
2/7

यहां आपको याद दिला दें कि तैमूर के दादा मनसूर अली खान पटौदी भी भारत के जानेमाने क्रिकेटर थे. Photos (Manav Manglani )
3/7

इस पर करीना कपूर खान ने कहा ''मैं तैमूर के लिए खुद कोई प्रोफेशन नहीं चुनना चाहती, बेहतर होगा कि वो खुद अपने लिए ये फैसला ले.'' इसी के साथ आगे करीना ने कहा कि उन्होंने खुशी होगी अगर वो क्रिकेटर बनेंगे.
4/7

हाल ही एक इवेंट में पहुंची करीना कपूर से जब पूछा गया कि वो क्या चाहती हैं कि तैमूर अली खान बड़े होकर क्या बनेंगे?
5/7

लेकिन मम्मी करीना कपूर खान के विचार इससे थोड़ा कम इत्तेफाक रखते हैं. उन्हें नहीं लगता कि तैमूर बड़े होकर एक्टर बनेंगे.
6/7

यूं तो सभी को लगता है कि तैमूर के परिवार में ज्यादातर एक्टर्स हैं, जिनमें मम्मी -पापा के साथ दादी शर्मिला, बुआ सोहा अली खान, बहन सारा अली खान तो शायद वो भी बड़े होकर एक्टर ही बनेंगे.
7/7

इन दिनों सबसे ज्यादा अगर कोई स्टार किड चर्चा में रहता है तो वो सैफ अली खान और करीना कपूर खान का लाडला तैमूर.
Published at : 11 Apr 2018 04:47 PM (IST)
View More
Source: IOCL





















