एक्सप्लोरर
DeepVeer Wedding Party: सदाबहार रेखा ने अपनी खूबसूरती से लूट लिया दिल, देखें PICS
1/9

मुंबई में आज बॉलीवुड के बाजीराव और मस्तानी (रणवीर-दीपिका) की ग्रैंड शादी का ग्रैंड रिसेप्शन रखा गया था. इस खास मौके पर बॉलीवुड के कई नामी चेहरों ने इस फंक्शन में शिरकत की. लेकिन जैसे ही इस कार्यक्रम में गुजरे जमाने की सदाबहार अभिनेत्री रेखा ने एंट्री की हर शख्स की निगाहे बी-टाउन की इस उमराव जान पर टिक गई. आप भी देखिए सदाबहार रेखा की कुछ ऐसी ही शानदार तस्वीरें.
2/9

बी-टाउन की उमराव जान की हर अदा भी उनके चाहने वालों के दिलों का घायल कर जाती हैं
3/9

वैसे तो मौका रणवीर-दीपिका की शादी के रिसेप्शन का है लेकिन देखने वालों की नजर शायद ही रेखा से हट पा रही होगी.
4/9

रेखा ही ये मुस्कूराहट किसी नस्तर की तरह आज भी उनके चाहने वालों के दिलों के पार निकल जाती है.
5/9

हरदिल अजीज रेखा की इस अदा को देखकर बरबस ही लोगों के मुंह से वाह निकल जाती है.
6/9

हमेशा ट्रेडिशनल अंदाज में नजर आने वाली रेखा यहां भी अपने उसी ट्रेडिशनल अंदाज में नजर आई.
7/9

रेखा की खूबसूरती को देखकर अंदाजा लगाना मुश्किल था की कभी रेखा ने ब्लैक एंड व्हाइट मूवी में भी काम किया होगा.
8/9

ढ़लती उम्र के साथ बॉलीवुड का ये चांद और भी ज्यादा खूबसूरती का परवान चढ़ता जा रहा है.
9/9

इस बात को यकीन के साथ कहा जा सकता है रेखा को देखकर एकदफा तो लोग ने अपने आस पास के हर हसीन चेहरे को भूल गए होंगे.
Published at : 01 Dec 2018 11:25 PM (IST)
View More
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL





















