एक्सप्लोरर
Photos: लाल और सफेद साड़ी में छा गईं दीपिका पादुकोण, स्माइल ने लूट लिया इवेंट में सबका दिल
1/11

इवेंट में दीपिका पादुकोण सेंटर ऑफ अटेंशन रहीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
2/11

इस इवेंट के दौरान दीपिका के जमकर पोज दिए. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
3/11

'पद्मावत' दीपिका के करियर की अब तक की सबसे विवादित फिल्म है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
4/11

फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धूआंधार कमाई करते हुए कई सारे रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
5/11

इस फिल्म में उन्होंने रानी पद्मिनी का किरदार निभाया था. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
6/11

दीपिका 25 जनवरी को फिल्म 'पद्मावत' में नजर आईं थीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
7/11

साथ ही दीपिका के इस लुक को और ज्यादा परफेक्ट बना रही थी हाई हील्स. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
8/11

दीपिका की लाल और सफेद साड़ी को और ज्यादा स्टनिंग बना रहा था वो था काले रंग का फुल स्लीव्स ब्लाउज. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
9/11

जो देखने वाली चीज थी वो थी दीपिका के चेहरे पर मुस्कुराहट जो कि थमने का नाम ही नहीं ले रही थीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
10/11

इस दौरान दीपिका लाल और सफेद रंग की साड़ी में हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
11/11

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण एक अवार्ड फंक्शन में शामिल हुईं जहां से उनकी खूबसूरत तस्वीरें हम आपके लिए लाए हैं.
Published at : 10 Feb 2018 02:48 PM (IST)
View More
Source: IOCL





















