एक्सप्लोरर
शादी की खबरों के बीच मालदीव से वापस लौटे अर्जुन-मलाइका, पहली बार एयरपोर्ट पर साथ-साथ दिखे
1/14

बता दें कि मलाइका ने 2017 में अरबाज खान से तलाक ले लिया था. अब अर्जुन कपूर के साथ शादी की खबरें हैं.
2/14

इन तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस कपल ने एक दूसरे के साथ बहुत ही अच्छा वक्त बिताया है.
3/14

मलाइका ने अपने सोशल मीडिया पर लगातार तस्वीरें भी पोस्ट कीं.
4/14

मालदीव के इस हॉलीडे में अर्जुन मलाइका के साथ इनके कई दोस्त भी मौजूद थे.
5/14

(Photos: Manav Mangalani)
6/14

और इसके बाद उन्होंने फैंस के साथ सेल्फी क्लिक कराई.
7/14

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये दोनों सितारे 19 अप्रैल 2019 को शादी रचा सकते हैं. अर्जुन और मलाइका दोनों ही हिंदू और पंजाबी हैं और ये दोनों क्रिश्चियन रीति-रिवाजों के अनुसार एक चर्च वेडिंग प्लान कर रहे हैं.
8/14

बॉलीवुड का ये हॉट कपल काफी समय से डेट कर रहा है और अब इन दोनों ने अपने रिश्ते को शादी में बदलने का फैसला कर लिया है.
9/14

हालांकि अर्जुन कपूर के पिता बोनी कपूर ने शादी की खबरों को अफवाह बताया है. बोनी कपूर ने हाल ही में कहा कि इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है.
10/14

अर्जुन कपूर ने मलाइका को गाड़ी तक ड्रॉप किया और इसके बाद उन्होंने फैंस के साथ सेल्फी क्लिक कराई.
11/14

कल रात अर्जुन और मलाइका दोनों साथ-साथ एयरपोर्ट पर नज़र आए.
12/14

मुंबई एयरपोर्ट पर ये दोनों सितारे कल रॉत स्पॉट किए गए.
13/14

इससे पहले जब भी ये दोनों सितारे कहीं बाहर जाते थे तो एयरपोर्ट पर एक दूसरे से अलग एंट्री और Exit लेते थे. लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ.
14/14

जल्द ही शादी रचाने की खबरों के बीच बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर मालदीव में हॉलीडे इन्जॉय कर बीती रात मुंबई लौटे.
Published at : 01 Apr 2019 12:10 PM (IST)
View More
Source: IOCL





















