एक्सप्लोरर
‘सत्यमेव जयते’: किरन राव की मौजूदगी में आमिर को सपोर्ट करने पहुंचीं Ex-वाइफ रीना दत्ता, देखें Pics
1/10

पर इस कार्यक्रम की खास बात ये रही कि इसमें आमिर खान की पूर्व पत्नी रीना दत्ती भी शामिल हुई थी. (PHOTO:SOLARIS)
2/10

आमिर खान और रीना की शादी साल 1986 में में हुई थी और साल 2002 में दोनों एक दूसरे से अलग हो गए थे. (PHOTO:SOLARIS)
3/10

कार्यक्रम में आमिर के साथ उनकी पत्नी किरण राव भी मौजूद रहीं. किरण ने इस कार्यक्रम के म्यूजिक वीडियो में अपनी आवाज दी है.(PHOTO: MANAV MANGLANI)
4/10

रीना दत्ता और आमिर खान के दो बच्चे भी हैं. इरा खान और जुनैद खान की मां रीना दत्ता ही हैं. (PHOTO: MANAV MANGLANI)
5/10

इस कार्यक्रम में फिल्ममेकर नागराज मंजुले के ‘स्पेशल म्यूजिक वीडियो’ को भी लॉन्च किया गया. कार्यक्रम में बॉलीवुड कलाकारों के अलावा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस भी मौजूद रहे. (PHOTO: MANAV MANGLANI)
6/10

(PHOTO: MANAV MANGLANI)
7/10

(PHOTO: MANAV MANGLANI)
8/10

(PHOTO: MANAV MANGLANI)
9/10

(PHOTO: MANAV MANGLANI)
10/10

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने मुंबई में ‘सत्यमेव जयते वाटर कप-2’ कार्यक्रम में शिरकत की. इस कार्यक्रम के तहत महाराष्ट्र सरकार और आमिर खान का फाउंडेशन साथ मिलकर काम करेगा. जिससे इस साल महाराष्ट्र के 30 गांवों को सूखे से बचाया जाएगा. (PHOTO: MANAV MANGLANI)
Published at : 04 Jan 2017 09:29 AM (IST)
View More
Source: IOCL






















