एक्सप्लोरर

BMC: क्या बीजेपी-शिवसेना ‘ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे’ का तराना फिर से गाएगी?

महाराष्ट्र में बृहन्नमुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) समेत अन्य 10 बड़े नगरनिगमों और 25 ज़िला परिषदों के चुनावी नतीजे राज्य की राजनीति में अवश्यंभावी बदलावों का स्पष्ट संकेत दे चुके हैं. शिवसेना ने जहां बीस सालों की घोर एंटीएनकंबेंसी के बावजूद अपने 84 पार्षद जिताकर मुंबई में अपनी ताक़त पर मुहर लगवाई, वहीं बीएमसी में उसकी सहयोगी बीजेपी अपने दम पर चुनाव लड़ने और शिवसेना से आमने-सामने की टक्कर के बावजूद पिछली बार की 31 सीटों से लगभग तीन गुना बढ़कर 82 सीटों का संख्या बल हासिल कर चुकी है.

महत्वपूर्ण बात यह है कि बीजेपी ने न सिर्फ मुंबई में अपनी ताक़त बढ़ाई है बल्कि पूरे महाराष्ट्र में ज़मीनी स्तर पर अखिलराज्यीय होने का वह ओहदा हासिल कर लिया है जो कभी सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस को प्राप्त था. कांग्रेस और एनसीपी का तो यह हाल हुआ है कि सीटों के मामले में वे सपा और मनसे के अपमानजनक ब्रैकेट में शामिल हो गई हैं. शिवसेना से ‘मराठी माणूस’ का मुद्दा छीनने की कोशिश में जुटी बड़बोली मनसे ने भी अपनी मजबूती वाले छिटपुट ग्रामीण क्षेत्र समेत हर जगह बुरी तरह मुंह की खाई है.

स्पष्ट है कि जहां शहरी इलाकों में बीजेपी का ज़ोर बढ़ा है वहीं कांग्रेस व एनसीपी न केवल शहरों से उखड़ गई हैं, बल्कि पश्चिमी महाराष्ट्र के सातारा और सांगली जैसे अपने गढ़ों में भी उन्होंने जनाधार खो दिया है. 2014 में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन की सरकार बनने के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में विरोधी पार्टी का जो वैक्यूम तैयार हुआ था, उसे भरने का काम बीजेपी के साथ सत्ता में बैठी शिवसेना ने ही कर दिया. फिर चाहे वह कृषि उपज का सही मूल्य किसानों को न मिल पाने का सवाल हो या नोटबंदी से उपजे संकट का मुद्दा! यही वजह है कि राज्य के अन्य हिस्सों में भी शिवसेना कांग्रेस-एनसीपी का वैक्यूम भर रही है.

इसी का नतीजा है कि कांग्रेस बीएमसी में पिछली बार की 52 के मुक़ाबले इस बार 31, उल्हासनगर में 8 के मुक़ाबले सिर्फ 1, ठाणे में 11 के मुक़ाबले 3, पुणे में 28 के मुक़ाबले 11, सोलापुर में 43 के मुक़ाबले 14, नासिक में 15 के मुक़ाबले 6, नागपुर में 41 के मुक़ाबले 31 और पिंपरी चिंचवाड़ में तो पार्टी इस बार खाता तक नहीं खोल पाई जबकि पिछली बार कांग्रेस के यहां 14 पार्षद चुन कर आए थे. यानी राज्य में बीजेपी की चौतरफा बढ़त है और कांग्रेस-एनसीपी की भारी शिकस्त है. नगर निकाय और ज़िला परिषदों में बीजेपी की जीत और कांग्रेस-एनसीपी की हार का एक अर्थ यह भी है कि महाराष्ट्र में लंबे समय के लिए ज़मीनी स्तर पर मतदाताओं की गोलबंदी हो चुकी है जिसे अपने दोबारा अपने पाले में करने के लिए तथाकथित धर्मनिरपेक्ष ताकतों को नाकों चने चबाने पड़ेंगे.

बीएमसी की बात करें तो यहां असल लड़ाई इस बात की थी कि मुंबई का किंग कौन? कांग्रेस वैसे भी संगठन के अभाव, गुटबाज़ी और आपसी फूट के चलते मुक़ाबले में नहीं थी लेकिन मतदाताओं ने न तो साफ तौर पर बीजेपी को किंग बनाया न ही शिवसेना को. वास्तविक मुद्दों की इस बार भी अनदेखी करते हुए मतदाताओं ने भावनात्मक रुझान जाहिर करके इतना ज़रूर स्पष्ट कर दिया है कि न तो बीजेपी का अहंकार चलेगा और न शिवसेना की आक्रामकता. देश ही नहीं एशिया महाद्वीप की सबसे अमीर महानगरपालिका (सालाना बजट 37000 करोड़ रुपए) को अगर ठीक से चलाना है तो दोनों को मिलकर काम करना होगा.

फुटपाथ से लेकर गगनचुम्बी इमारतों की समस्या सुलझानी होगी, विस्खलित ट्रैफिक सिस्टम सुधारना होगा, सड़कों को गड्ढामुक्त करना होगा, पार्किंग और झोपड़पट्टी की समस्या हल करनी होगी, सदियों पुरानी सीवर लाइन के चलते जल में मल की समस्या दूर करनी होगी, फ्लॉप हो चुकी एसआरए स्कीम को हिट कराना होगा, सार्वजनिक शौचालयों, पार्कों, बच्चों के लिए खेलने के मैदान जैसी हज़ारों शिकायतें दूर करनी होंगी आदि आदि....और सबसे अहम बात- मुंबई को उसका धर्मनिरपेक्ष एवं कॉस्मोपॉलिटन चरित्र भी लौटाना होगा!

बृहन्नमुंबई महानगरपालिका में शिवसेना और बीजेपी को मतदाताओं ने लगभग बराबरी का जनादेश दे दिया है और यहीं पेंच फंस गया है. गणित कहता है कि कुल 227 सीटों वाली बीएमसी में मेयर पद के लिए 114 पार्षदों का समर्थन चाहिए. स्पष्ट है कि बीजेपी को 32 और शिवसेना को 30 पार्षदों के समर्थन की दरकार है. बीजेपी यदि शिवसेना को दरकिनार करती है तो उसे निर्दलियों के साथ-साथ एनसीपी और एमएनएस को भी अपने पाले में लाना होगा. राजनीति को सचमुच संभावनाओं का खेल बनाते हुए अगर शिवसेना और कांग्रेस साथ आ जाएं, तब भी उनका आसानी से बीएमसी पर कब्जा हो जाएगा. अगर कांग्रेस शिवसेना के साथ नहीं आती तो उद्धव को भी निर्दलियों के साथ-साथ एमएनएस और एनसीपी के समर्थन की दरकार होगी. यानी बीएमसी में सत्ता के समीकरण मकड़जाल बन गए हैं! मनचाही जीत से वंचित रहने के बावजूद उद्धव ठाकरे की जिद है कि मुंबई का मेयर कोई शिवसैनिक ही बनेगा. जाहिर है बीजेपी के लिए गठबंधन का रास्ता शुरू से ही कांटों भरा होने वाला है. चूंकि हालिया चुनाव मोदी के नहीं बल्कि सीएम देवेंद्र फणनवीस के दम पर लड़े गए थे इसलिए वह आसानी से झुकेंगे नहीं. इस बार बीजेपी और शिवसेना दोनों को कोई सम्मानजनक हल निकालना ही होगा.

राज्य सरकार में चुनाव बाद हुए गठबंधन के बावजूद जिस तरह शिवसेना ने बीजेपी के स्थानीय और शीर्ष नेतृत्व की बार-बार हेठी की है, वह कड़वाहट को और हवा दे सकती है. लेकिन एक कयास यह भी है कि महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना के बीच तनातनी का ड्रामा वैसा ही है जैसे कि उत्तरप्रदेश में सपा व मुलायम परिवार में नूरा कुश्ती हुई और अंदर-बाहर के विभीषण निबट गए. अगर ऐसा है तो विधानसभा और लोकसभा के चुनाव की फिर देखी जाएगी, फिलहाल तो बीएमसी के लिए बीजेपी-शिवसेना थोड़ी मुद्राएं बनाने के बाद यकीनन हाथ मिलाएंगे और ‘ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे’ का तराना गाएंगे.

लेखक से ट्विटर पर जुड़ने के लिए क्लिक करें फेसबुक पर जुड़ने के लिए क्लिक करें

View More

ओपिनियन

Sponsored Links by Taboola
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h

टॉप हेडलाइंस

'शैतानी शक्ति के खिलाफ...', यहूदियों के कार्यक्रम में ट्रंप ने कट्टर इस्लामी आतंकवाद शब्द का इस्तेमाल क्यों किया?
'शैतानी शक्ति के खिलाफ...', यहूदियों के कार्यक्रम में ट्रंप ने कट्टर इस्लामी आतंकवाद शब्द का इस्तेमाल क्यों किया?
बुर्का विवाद के बीच संजय निषाद ने दिया था बेहद विवादित बयान, अब बोले- 'किसी को बुरा लगा हो तो...'
बुर्का विवाद के बीच संजय निषाद ने दिया था बेहद विवादित बयान, अब बोले- 'किसी को बुरा लगा हो तो...'
अमेरिका को आई अक्ल! भारत से दूरी बढ़ते देख अब ट्रंप कर रहे तारीफ, बोले- 'अद्भुत, पीएम मोदी...'
अमेरिका को आई अक्ल! भारत से दूरी बढ़ते देख अब ट्रंप कर रहे तारीफ, बोले- 'अद्भुत, पीएम मोदी...'
Australia v England Ashes third Test Day:  उस्मान ख्वाजा की सरप्राइज एंट्री, स्टीव स्मिथ हुए बाहर
Australia v England Ashes third Test Day: उस्मान ख्वाजा की सरप्राइज एंट्री, स्टीव स्मिथ हुए बाहर
ABP Premium

वीडियोज

Rahul Gandhi Germany visit : राहुल गांधी के जर्मनी दौरे की पहली तस्वीर...सैम पित्रोदा के साथ दिखे
Delhi Pollution: कब मिलेगी राहत की सांस...? दिल्ली में स्मॉग का नहीं थम रहा कहर! | Pollution
Parliament New Bill: लोकसभा में आज मनरेगा की जगह लाए गए नए बिल पर होगी चर्चा
Hero Xoom 125 vs TVS Ntorq 125 | Auto Live #hero #tvs
Real-World Range Test of Tata Harrier EV | Shocking Results! #tatamotors

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
'शैतानी शक्ति के खिलाफ...', यहूदियों के कार्यक्रम में ट्रंप ने कट्टर इस्लामी आतंकवाद शब्द का इस्तेमाल क्यों किया?
'शैतानी शक्ति के खिलाफ...', यहूदियों के कार्यक्रम में ट्रंप ने कट्टर इस्लामी आतंकवाद शब्द का इस्तेमाल क्यों किया?
बुर्का विवाद के बीच संजय निषाद ने दिया था बेहद विवादित बयान, अब बोले- 'किसी को बुरा लगा हो तो...'
बुर्का विवाद के बीच संजय निषाद ने दिया था बेहद विवादित बयान, अब बोले- 'किसी को बुरा लगा हो तो...'
अमेरिका को आई अक्ल! भारत से दूरी बढ़ते देख अब ट्रंप कर रहे तारीफ, बोले- 'अद्भुत, पीएम मोदी...'
अमेरिका को आई अक्ल! भारत से दूरी बढ़ते देख अब ट्रंप कर रहे तारीफ, बोले- 'अद्भुत, पीएम मोदी...'
Australia v England Ashes third Test Day:  उस्मान ख्वाजा की सरप्राइज एंट्री, स्टीव स्मिथ हुए बाहर
Australia v England Ashes third Test Day: उस्मान ख्वाजा की सरप्राइज एंट्री, स्टीव स्मिथ हुए बाहर
Dhurandhar की फैन हुईं प्रीति जिंटा, बोलीं- 'ये हर देशभक्त के लिए लव लेटर है'
Dhurandhar की फैन हुईं प्रीति जिंटा, बोलीं- 'ये हर देशभक्त के लिए लव लेटर है'
Video: पिता का साहस: बेटी को डूबता देख 60 फीट गहरे कुएं में लगाई छलांग, फिर ऐसे बची दोनों की जान- वीडियो वायरल
पिता का साहस: बेटी को डूबता देख 60 फीट गहरे कुएं में लगाई छलांग, फिर ऐसे बची दोनों की जान
कैसे बनाए जाते हैं चीनी और गुड़, जानें हमारी सेहत को कितना नुकसान पहुंचाती है चीनी?
कैसे बनाए जाते हैं चीनी और गुड़, जानें हमारी सेहत को कितना नुकसान पहुंचाती है चीनी?
Most Used English Letter: अंग्रेजी में कौन-सा अक्षर लिखने या बोलने में सबसे ज्यादा होता है इस्तेमाल? हकीकत जानकर उड़ जाएंगे होश
अंग्रेजी में कौन-सा अक्षर लिखने या बोलने में सबसे ज्यादा होता है इस्तेमाल? हकीकत जानकर उड़ जाएंगे होश
Embed widget