एक्सप्लोरर

BLOG: 1984 की राजनीतिक परिस्थितियां स्पष्ट करे कांग्रेस

कांग्रेस बता सकती है कि सन 1992-97, 2007-2012 और 2017 से अब तक पंजाब में कांग्रेस का शासन रहा और इस दौरान राज्य किन परिस्थितियों से गुजरा.

BLOG: हाल ही में आई कुछ खबरों के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सन् 1984 में हुए सिख विरोधी दंगों की वे फाइल्स खुलवाने जा रहे हैं, जिनमें मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ का नाम आया है. यह एक तरह से कांग्रेस नेतृत्व को चुनौती ही है. सोनिया गांधी व कांग्रेस के लिए यह मुनासिब समय है कि वे 1984 की राजनीतिक परिस्थितियां स्पष्ट करें. बताएं कि तब उग्रवाद व अलगाववाद के चलते पंजाब के क्या हालात थे. इस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व अमित शाह के इस दांव का सामना किया जा सकता है. अगर्चे किसी भी सभ्य व लोकतांत्रिक समाज में जनमत के लिए प्रस्तुत किए गए तर्कों का गलत हो जाना एक फुसफुसा-सा सत्य है. इसके बावजूद कांग्रेस बता सकती है कि सन 1992-97, 2007-2012 और 2017 से अब तक पंजाब में कांग्रेस का शासन रहा और इस दौरान राज्य किन परिस्थितियों से गुजरा. दिल्ली में भी शीला दीक्षित के नेतृत्व में कांग्रेस 15 सालों तक सत्तारूढ़ रही, उस समय कांग्रेस का राष्ट्रीय नेतृत्व राजीव गांधी की विधवा सोनिया गांधी के हाथों में था.

1984 के सिख विरोधी दंगे बहुत भावुक कर देने वाला संवेदनशील मामला है, सो उनके बारे में बात करते हुए राहुल गांधी पूरी तरह सचेत रहते हैं. इंग्लैंड के सांसदों और स्थानीय नेताओं के साथ वार्ता में राहुल ने कहा “उसे लेकर मेरे दिमाग में कोई शंका नहीं है. वह एक ट्रेजडी थी, एक दुखद अनुभव. आप कहते हैं कि कांग्रेस पार्टी उसमें लिप्त थी. मैं इससे सहमत नहीं हूं. वह तो बस मारकाट थी. वह एक ट्रेजडी थी.”

BLOG: 1984 की राजनीतिक परिस्थितियां स्पष्ट करे कांग्रेस

पत्रकार अर्णब गोस्वामी को टीवी पर एक इंटरव्यू देते हुए राहुल गांधी ने स्वीकार किया था कि 1984 के सिख विरोधी दंगों में कुछ कांग्रेसी लिप्त थे. रेपिड फायर क्वेश्चन-ऑन्सर सेशन में कुछ इस तरह की बातें हुईं.

अर्णबः क्या कांग्रेसी लिप्त थे?

राहुलः क्या बेगुनाह लोग मारे गए थे? निःसंदेह!

अर्णबः क्या कांग्रेसी लिप्त थे?

राहुलः शायद कुछ कांग्रेसी लिप्त हो सकते थे.

अर्णबः क्या पीड़ितों को इंसाफ मिला?

राहुलः यह एक कानूनी प्रक्रिया होती है, जिससे उन्हें गुजरना पड़ा.

अर्णबः आप स्वीकार करते हैं कि कुछ कांग्रेसी इसमें संभावित रूप से लिप्त हो सकते थे?

राहुलः कुछ कांग्रेसियों को इसके लिए सजा दी गई.

अपनी राजनीतिक व चुनावी मजबूरियों के तहत राहुल वे बातें नहीं कह सके, जो 1999 में दक्षिण देहली से लोकसभा चुनाव लड़ते वक्त डॉ. मनमोहन सिंह ने कही थीं. हालांकि अच्छे से चुनाव लड़ने के बावजूद उन्हें भाजपा के विजय कुमार मल्होत्रा के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.

BLOG: 1984 की राजनीतिक परिस्थितियां स्पष्ट करे कांग्रेस

1999 के चुनाव अभियान में मनमोहन सिंह ने इन दंगों के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को जिम्मेदार ठहराने की कोशिश की. 2 सितंबर 1999 को देहली स्थित प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए डॉ. मनमोहन सिंह ने 1984 के सिख विरोधी दंगों को “एक काला धब्बा और एक बेहद दुखद घटना” करार दिया. साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इसमें बतौर संगठन कांग्रेस का कोई हाथ नहीं था. उन्होंने यह भी कहा कि विभिन्न पुलिस थानों में दर्ज कराई गईं शिकायतों (एफआईआर) से साबित होता है कि इन दंगों में आरएसएस के कई कार्यकर्ता लिप्त थे.

बाद में मनमोहन सिंह ने यह सफाई पेश की कि इन दंगों के लिए उन्होंने पूरे तौर पर आरएसएस को जिम्मेदार नहीं ठहराया था. 13 दिसंबर 1999 को उन्होंने कहा “चुनावी फायदा उठाने के लिए मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया. मैंने कहा था कि कांग्रेस, आरएसएस या अन्य संगठनों से जुड़े जो भी लोग इन दंगों में लिप्त थे, उन्हें इसकी सजा जरूर मिलनी चाहिए.”

1984 के दंगों में हुए सिखों के नरसंहार पर 11 अगस्त 2005 को बतौर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने राज्यसभा में बिना शर्त माफी मांगी. उस वक्त उन्होंने जो कुछ बोला, उसमें से आरएसएस का नाम गायब था। उन्होंने कहा कि वे किसी ‘झूठे सम्मान’ की खातिर नहीं खड़े हैं और उनका सिर शर्म से झुका हुआ है. उन्होंने तब 1999 की एक घटना भी याद की कि कैसे उस वक्त वे हरमिंदर साहिब में सोनिया गांधी के साथ थे और ‘दोनों ने साथ-साथ यह दुआ की कि हमें हिम्मत दें और राह दिखाएं कि अपने देश में दोबारा ऐसी घटनाएं कभी न हों.’ उन्होंने यह भी कहा कि ‘इंसान होने के नाते हमें यह गर्व प्राप्त है और हम में इतनी प्रतिभा है कि सब के लिए भविष्य की नई इबारत लिख सकें.’

BLOG: 1984 की राजनीतिक परिस्थितियां स्पष्ट करे कांग्रेस

कांग्रेस का एक प्रभावशाली वर्ग निजी तौर पर मानता है कि सिख विरोधी दंगों जैसे संवेदनशील मामलों में राहुल गांधी लिबरल और वामपंथी विचारकों से प्रभावित हैं। नहीं तो वे यह भी बता सकते थे कि मनीष तिवारी और अजय माकन जैसे कांग्रेस के नेताओं ने खुद पंजाब में फैले आतंकवाद के दंश झेले हैं। तिवारी के पिता डॉ. वीएन तिवारी प्रोफेसर और लगभग 40 किताबों के लेखक थे। 1984 में आतंकवादियों ने गोली मार कर उनकी हत्या कर दी। उधर अजय माकन के भाई, सांसद व पूर्व राष्ट्रपति डॉ. शंकरदयाल शर्मा के दामाद ललित माकन 31 जुलाई 1985 को दक्शिण देहली में हुए एक दुर्दांत हमले में मार दिए गए।

वैसे सरकार की छत्रछाया में होने वाली हिंसा और किसी आतंकवादी हमले में खासा अंतर होता है, लेकिन प्रो. तिवारी, ललित माकन और इस तरह हुई नृशंस हत्याओं के मामलों का गहरा असर हुआ. इस तरह की बातें भी कही जाती हैं कि पंजाब में लंबे समय तक चलने वाले आतंकवाद के दौरान कोई 30 हजार से ज्यादा निर्दोष लोग मारे गए, लेकिन उन पर किसी तरह का राजनीतिक विमर्ष शुरू नहीं हुआ. 1980 के दौर में भाजपा पार्टी के खास नेता मदनलाल खुराना की आदत थी कि उस वक्त पंजाब या हरियाणा में होने वाले हिंसक हमलों के बाद वे ‘हम लाशें गिनते-गिनते थक गए’ जैसे नारों से देहली की दीवारों को रंग देते थे.

इस लेख के लेखक ने अपनी अंगरेजी किताब “बैलेट—टेन एपीसोड्स देट हैव शैप्ड इंडियाज डेमोक्रेसी” (प्रकाशकः हैचेट) में बताया है कि पंजाब में 1980 के प्रारंभ में अलगाववादी आंदोलन फलफूल रहा था. उसे दबाने के इंदिरा गांधी के प्रयासों को आरएसएस का समर्थन प्राप्त था. संघ के विचारक नानाजी देशमुख ने हिंदी पत्रिका ‘प्रतिपक्श’ (25 नवंबर 1984) में एक आलेख लिखा था. उसके अंत में उन्होंने राजीव गांधी को शुभकामनाएं देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया था। उस समय जबकि 1984-85 के आम चुनाव में एक माह से भी कम समय बचा था.

नानाजी देशमुख ने इंदिरा गांधी के बारे में लिखा था, “...आखिर इंदिरा गांधी ने बतौर एक महान शहीद इतिहास में स्थायी स्थान प्राप्त कर ही लिया. अपनी नैसर्गिक निर्भिकता व मेधा के बल पर उनमें यह क्शमता थी कि देश को एक दशक आगे ले जा पाएं... उनमें स्वयं में इतनी प्रतिभा थी कि एक भ्रष्ट और विभाजित समाज में प्रचलित पतनोन्मुखी राजनीतिक तंत्र को बखूबी चला सकें.” क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह इन वास्तविकताओं का सामना करने को तैयार हैं?

(नोट- उपरोक्त दिए गए विचार व आंकड़े लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं. ये जरूरी नहीं कि एबीपी न्यूज ग्रुप सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.)

और देखें

ओपिनियन

Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

PM Modi Nomination Live: अस्सी घाट पर पूजा, फिर काशी के कोतवाल से आशीर्वाद लेंगे PM मोदी, नामांकन में 12 राज्यों के CM होंगे शामिल
अस्सी घाट पर पूजा, फिर काशी के कोतवाल से आशीर्वाद लेंगे PM मोदी, नामांकन में 12 राज्यों के CM होंगे शामिल
India Maldives Relations: मालदीव ने फैलाए हाथ तो इंडिया ने फिर दिखाया बड़ा दिल! पांच करोड़ डॉलर की बजट में दी मदद
मालदीव ने फैलाए हाथ तो इंडिया ने फिर दिखाया बड़ा दिल! पांच करोड़ डॉलर की बजट में दी मदद
Indian Railway: ट्रेन है या फाइव स्टार होटल, रेलवे के प्रीमियम कोच का वीडियो देख ये ही कहेंगे आप
ट्रेन है या फाइव स्टार होटल, रेलवे के प्रीमियम कोच का वीडियो देख ये ही कहेंगे आप
UP Politics: सीएम योगी की बुलडोजर नीति का बृजभूषण शरण सिंह ने किया विरोध, कहा- 'घर मुश्किल से बनता है..'
सीएम योगी की बुलडोजर नीति का बृजभूषण शरण सिंह ने किया विरोध, कहा- 'घर मुश्किल से बनता है..'
for smartphones
and tablets

वीडियोज

PM Modi का सपना साकार करेंगे बनारस के लोग? देखिए ये ग्राउंड रिपोर्ट | Loksabha Election 2024Mumbai Breaking News: आंधी ने मचाया कोहराम, होर्डिंग गिरने से 8 की मौत और 100 से ज्यादा घायलLoksabha Election 2024: देश में चौथे चरण की 96 सीटों पर आज 63 फीसदी मतदान | BJP | Congress | TmcSushil Modi Pass Away in Delhi AIIMS : बिहार के पूर्व डिप्टी CM सुशील मोदी का निधन

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
PM Modi Nomination Live: अस्सी घाट पर पूजा, फिर काशी के कोतवाल से आशीर्वाद लेंगे PM मोदी, नामांकन में 12 राज्यों के CM होंगे शामिल
अस्सी घाट पर पूजा, फिर काशी के कोतवाल से आशीर्वाद लेंगे PM मोदी, नामांकन में 12 राज्यों के CM होंगे शामिल
India Maldives Relations: मालदीव ने फैलाए हाथ तो इंडिया ने फिर दिखाया बड़ा दिल! पांच करोड़ डॉलर की बजट में दी मदद
मालदीव ने फैलाए हाथ तो इंडिया ने फिर दिखाया बड़ा दिल! पांच करोड़ डॉलर की बजट में दी मदद
Indian Railway: ट्रेन है या फाइव स्टार होटल, रेलवे के प्रीमियम कोच का वीडियो देख ये ही कहेंगे आप
ट्रेन है या फाइव स्टार होटल, रेलवे के प्रीमियम कोच का वीडियो देख ये ही कहेंगे आप
UP Politics: सीएम योगी की बुलडोजर नीति का बृजभूषण शरण सिंह ने किया विरोध, कहा- 'घर मुश्किल से बनता है..'
सीएम योगी की बुलडोजर नीति का बृजभूषण शरण सिंह ने किया विरोध, कहा- 'घर मुश्किल से बनता है..'
PM Modi Nomination: 2019 में 25 प्रत्याशियों ने किया था PM मोदी को चैलेंज, किसी की जमानत जब्त तो कोई NOTA से भी रहा पीछे
2019 में 25 प्रत्याशियों ने किया था PM मोदी को चैलेंज, किसी की जमानत जब्त तो कोई NOTA से भी रहा पीछे
87000 के पेमेंट पर 1 रुपये का कैशबैक, भड़के यूजर ने लगा दी कंपनी की क्लास 
87000 के पेमेंट पर 1 रुपये का कैशबैक, भड़के यूजर ने लगा दी कंपनी की क्लास 
BMW New Bike: बीएमडब्ल्यू की ये धमाकेदार बाइक भारत में हुई लॉन्च, रेस ट्रैक पर मचाएगी धमाल
BMW की ये धमाकेदार बाइक भारत में हुई लॉन्च, रेस ट्रैक पर मचाएगी धमाल
माधुरी दीक्षित के दीवाने थे बॉलीवुड के ये सुपरस्टार, नहीं बनी बात, बाद में की डॉक्टर से शादी, जानें कौन थे वो एक्टर्स
माधुरी दीक्षित के दीवाने थे बॉलीवुड के ये सुपरस्टार, बाद में की डॉक्टर से शादी
Embed widget