By: एबीपी न्यूज | Updated at : 18 Jul 2021 11:02 AM (IST)
आयशा टाकिया
लगभग एक दशक से बॉलीवुड से गायब रह रही एक्ट्रेस आयशा टाकिया इन दिनों एक अजीब चीज की वजह से सोशल मीडिया पर अपने फैंस के गुस्से का शिकार हो रही है. हर कोई उसे ट्रॉल कर रहा है. वांटेड फिल्म में सलमान खान के साथ काम कर चुकी आयशा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उसके होंठ की सर्जरी हुई है. सर्जरी के बाद उनके होंठ काफी खराब लग रहा है. वे पहले इससे कहीं ज्यादा सुंदर थीं. उनके फैंस को यह बात पसंद नहीं आ रही है कि उन्होंने होंठ की सर्जरी कराई है. एक फैंस ने लिखा है, उसने अपने साथ यह क्या कर लिया. पहले इससे कहीं ज्यादा अच्छी दिखती थी.
क्या थे क्या हो गए
वीडियो में आयशा के होंठ काफी मोटे नजर आ रहे हैं. उनका चेहरा भी काफी अजीब लग रहा है. वीडियो देखकर लोगों ने उनका मजाक उड़ाया है और खरी-खोटी सुनाई. बेशक आयशा टाकिया को लगा होगा कि उनके फैंस उन्हें देखकर खुश होंगे लेकिन वह इस वीडियो के लिए फैंस के गुस्से का शिकार हो गई हैं. एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा है, ‘क्या हो गया है तुम्हें मैडम, क्या थे और क्या हो गए’. वहीं दूसरे फैन ने लिखा है, ‘इसने तो अपना चेहरा ही बिगाड़ लिया है.
किसी को नीचा दिखाना अच्छा नहीं
2017 में आयशा एक कैफे के लॉन्च में पहुंची थीं. उस दौरान उनकी होठों की सर्जरी सामने आई थी. आयशा की लिप सर्जरी के कारण उनका चेहरा काफी बिगड़ गया है. फैंस उनकी तुलन काएली जेनर से कर रहे हैं. यह पहला मौका नहीं है जब आयशा टाकिया ने इंटरनेट पर ट्रोलिंग झेली है. कुछ समय पहले भी वह अपने लुक को लेकर ट्रोल हुई थीं. उन्होंने ट्रोलिंग पर बात भी की थी और कहा था, 'लोगों को समझना चाहिए कि किसी को नीचा दिखाना अच्छा नहीं है. हम सब अलग हैं और यही हमारी खूबसूरती है. हर एक इंसान किसी न किसी वजह से इस दुनिया में आया है. आयशा टाकिया की 2009 में अबु आजमी के बेटे फरहान आजमी से शादी हुई थी. इसके बाद से वह एक्टिंग में नहीं आई है.
ये भी पढ़ें-
फैन ने सोशल मीडिया पर ढूंढ डाली Virat Kohli और Anushka Sharma की बेटी Vamika की तस्वीर
War 2 Vs Coolie: 'वॉर 2' ने अक्षय कुमार की फिल्म को दी मात, तो 'कुली' ने 'फाइटर' को पछाड़ा, देखें हफ्ते भर का कलेक्शन
सनी देओल और बॉबी देओल एक-एक करके लूटेंगे बॉक्स ऑफिस, दोनों के पास लगी है धाकड़ फिल्मों की लाइन
करीना नहीं बल्कि भूमिका चावला थीं जब वी मेट के लिए पहली पसंद, जानिए क्यों हुईं रिप्लेस
Box Office Report: 'कुली' और 'सैयारा' के बीच नंबर 1 बनने की छिड़ी जंग, नंबर 3 पर इस फिल्म ने कर लिया है कब्जा
बारिश की चपेट में आया अमिताभ बच्चन का बांग्ला, जलमग्न हुआ 'प्रतीक्षा', देखिए वायरल वीडियो
यूपी में फर्जी प्रमाण पत्र से नौकरी पाने वाले 22 शिक्षकों की सेवा होगी समाप्त, FIR के भी दिए आदेश
संसद में जैसे ही पेश हुआ बिल, विपक्षी सांसदों ने कॉपी फाड़कर अमित शाह की ओर फेंका, Video
खूबसूरती में श्वेता तिवारी से भी आगे निकलीं बेटी पलक तिवारी, कर्वी फिगर के हैं सैकड़ों दीवाने, 10 तस्वीरें हैं गवाह
डेब्यू मैच में ही खतरे में पड़ा करियर, ऑस्ट्रेलिया ने ICC से कर दी शिकायत? बॉलिंग एक्शन की होगी जांच