एक्सप्लोरर

Horoscope Today 4 october 2021: मेष और तुला राशि वाले सावधान रहें, 12 राशियों का जानें 'आज का राशिफल'

Horoscope Today, 4 october 2021: मेष राशि (Aries Horoscope) और कन्या राशि (Virgo Horoscope) वालों के लिए 4 अक्टूबर 2021 का दिन विशेष है. सभी 12 राशियों का जानते हैं, आज का राशिफल (Aaj Ka Rashifal).

Horoscope Today 4 october 2021, Aaj Ka Rashifal, Daily horoscope: पंचांग के अनुसार 4 अक्टूबर 2021, सोमवार को आश्विन मास की कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी की तिथि है. चंद्रमा का गोचर सिंह राशि में हो रहा है. आज का दिन जॉब, करियर और धन के मामले में कैसा रहेगा, आइए जानते हैं आज का राशिफल-

मेष- आज के दिन आप खुद को बहुत कॉन्फिडेंस में पाएंगे, अपनों की मदद करनी पड़े तो पीछे में न हटे, लोग आपसे आर्थिक मदद की उम्मीद कर सकते हैं. ऑफिस में अधिकारी आपके कार्य से प्रसन्न हो कर अन्य लोगों को आपका उदाहरण दे सकते हैं. ट्रांसपोर्ट का बिजनेस करने वाले व्यापारियों को लाभ प्राप्त होगा, तो वहीं दूसरी ओर अपने पुराने अनुभवों से रुके हुए कार्य बना पाएंगे. विद्यार्थियों की पढ़ाई में रुचि रहेगी, साथ ही टीचर का मार्गदर्शन मिलेगा. सेहत का ध्यान रखें, अनावश्यक चिंता रोगों का कारण बन सकती है. क्रोध एवं कटु वाणी पर नियंत्रण रखना होगा, ऐसे में परिवार में तनाव होने की आशंका है.

वृष- आज के दिन अच्छा रहने वाला है, कई महत्वपूर्ण कार्य पूरे होते दिख रहें हैं. नौकरी में प्रयासरत लोगों को अच्छा अवसर प्राप्त होगा, यदि आप किसी ट्रेनिंग में हैं तो सजगता के साथ इस पर फोकस करे. थोक का व्यापार करने वालों को आज कुछ मंदी का सामना करना पड़ सकता है, तो वहीं दूसरी ओर बड़ी डील करने से बचना चाहिए. स्वास्थ्य में जो लोग पेट के रोग से पीड़ित हैं, उन्हें इसमें आराम मिलेगा. परिवार के सभी सदस्यों के साथ घूमने की प्लानिंग बन सकती है, लेकिन यात्रा यदि छोटी होगी तो आपके लिए शुभ रहेगा. मां के स्वास्थ्य पर ध्यान रखें.

मिथुन- आज के दिन सभी कार्यों का संतुलन बनाए रखना होगा. कर्मक्षेत्र से जुड़े लोग सहयोगियों से तालमेल बनाकर चलें.आईटी सेक्टर से जुड़े लोगों को लापरवाही नहीं करनी चाहिए, बड़े प्रोजेक्ट पर कार्य करना पड़ सकता है. फुटकर व्यापारी को व्यापार को बढ़ाने में सफल हो पाएंगे. विद्यार्थियों को पढ़ाई में आनाकानी नहीं करनी चाहिए. हेल्थ में स्थिति अच्छी रहेगी, लेकिन स्वस्थ्य बने रहने के लिए नियमित योग और व्यायाम करते रहें. घर में धार्मिक माहौल बना कर रखना है. घरेलू कर्ज को खत्म कर पाने में आप सक्षम रहेंगे. संतान की पढ़ाई को लेकर आप कुछ चिंता में नजर में आएंगे.

कर्क- आज के दिन जरूरतमंद की मदद करनी चाहिए, संभव हो तो देव दर्शन के लिए जाएं. ग्रहों की स्थितियों को देखते हुए आपको सलाह दी जाती है कि आज खुद को अपडेट करने पर फोकस करें. ऑफिस में आप अधिकारी पद पर हैं तो कर्मचारियों के प्रति व्यवहार को नरम बनाए रखें, और जरूरत पड़ने पर उनकी मदद भी करें. व्यवसाय में पैसे के लेन-देन को लेकर सजग रहना होगा, नया सौदा सोच-समझ कर करना होगा. विद्यार्थी वर्ग नोट्स संभाल कर रखें. ठंडी चीजों के सेवन से परहेज करना होगा, कोल्ड होने की आशंका है. परिवार के सदस्यों के प्रति क्रोध करने से बचे.

सिंह- आज के दिन बिना प्लानिंग के कार्य करना भारी पड़ सकता है. सरकारी कामकाज यदि पेंडिंग हैं तो उन्हें पूरा करें. नौकरीपेशा से जुड़े लोग वरिष्ठों से सम्पर्क बनाए जिससे कार्य में मार्गदर्शन मिलेगा. जो लोग तेल का व्यापार करते हैं उनके लिए दिन लाभप्रद रहने वाला है. युवाओं  के लिए समय अच्छा है, वहीं दूसरी ओर यदि कोई इंटरव्यू है तो उसमें सफलता मिल सकती है. सेहत को देखते हुए रात के भोजन में चिकनाई युक्त खाद्य-पदार्थ का सेवन करने से बचें. परिवार की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी में आप व्यस्त दिखाई देंगे. भाई व छोटी संतान का मार्गदर्शन करना पड़े तो जरूर करें.

कन्या- आज के दिन जहां एक ओर कर्मठता को अपना साथी बनाना है, तो वहीं दूसरी ओर कार्य को पूरा करने के लिए तत्पर रहें. ऑफिस में धैर्य के साथ कार्य करना चाहिए. सरकारी विभाग से जुड़े लोगों की प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. व्यापारी कारोबार की बिगड़ती स्थितियों को अपनी बुद्धि-मानी से संभाल लेंगे, इस ओर प्रयास करें. सेहत में अचानक गिरावट देखने को मिल सकती है, ऐसे में सजगता ही सजगता ही औषधि है. प्रमोशन के साथ स्थानांतरण मिल सकता है. दोस्तों के साथ किसी योजना पर चर्चा करेंगे. परिवार में किसी सदस्य की बात बुरी लग सकती है, उसे चित्त तक नहीं ले जाना चाहिए. 

तुला- आज के दिन जल्दबाजी में निर्णय न लेते हुए धैर्य पूर्वक सोच-विचार करना होगा. वर्तमान की समस्याओं के प्रति पैनिक न हों. ऑफिशियल कंपटीटर आपकी कमियों का लाभ उठाने का प्रयास कर सकते हैं, कोशिश करें की कार्य में लापरवाही न हो. होटल और रेस्टोरेंट से संबंधित व्यापार करने वालों को घाटे का सामना करना पड़ेगा. युवाओं के लिए दिन सामान्य है. तत्कालीन रोगों से मुक्ति मिलेगी तथा जटिल एवं पुराने रोगों में अपेक्षित सुधार होगा. गर्भवती महिलाओं को कमर दर्द जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. संतान के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. पुराने मित्रों के साथ फोन पर गपशप करेंगे.

वृश्चिक- आज के दिन मन न लग रहा हो तो कुछ समय भगवत् भजन में ध्यान लगाए. जाने अनजाने किसी को दिल दुखाया हो तो उनसे क्षमा मांगते हुए, अपने रिश्तों को पुनः स्थापित करना होगा. ऑफिस में सहयोगियों के साथ विवाद होने की आशंका है, ऐसे में छोटी-छोटी बात को लेकर टिप्पणी न करें. खुदरा व्यापारियों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा. विद्यार्थी वर्ग को अवकाश में मौज मस्ती करने के बजाय पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए. स्वास्थ्य की दृष्टि से दिन लगभग सामान्य ही रहने वाला है. ससुराल पक्ष में कोई मांगलिक आयोजन की सूचना मिल सकती है. भाई-बहनों के साथ आपका तालमेल अच्छा रहेगा.

धनु- आज के दिन सोच को सकारात्मक बनाए रखें. नौकरीपेशा से जुड़े लोग सहकर्मियों के कार्यों में हस्तक्षेप न करें. कार्य में परिश्रम का संतोषजनक फल प्राप्त होगा. नयी नौकरी में सफलता मिल सकती है. व्यापार में आर्थिक व्यय का सामना करना पड़ सकता है, सावधान रहें. विद्यार्थी वर्ग अपने मनोबल के आधार पर आगे बढ़ पायेंगे. हेल्थ में पुराने या सामान्य रोगों के कारण स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. पारिवारिक वाद-विवाद के कारण कठिनाइयों एवं समस्याओं का सामना करना पड़ेगा, तो वहीं दूसरी ओर स्वयं की गलतियों के कारण आपके मान-सम्मान को ठेस तक पहुंचने की भी आशंका है. दिन की समाप्ति तक कोई शुभ सूचना मिलेगी.

मकर- आज के दिन समर्पण दिखाने की जरूरत है. शांत आचरण विकसित कर पाएंगे. लंबे समय से अटके कामकाज बनते नजर आ रहे हैं. व्यवहार में रूखापन अपनों से दूर कर सकता है. कार्यस्थल पर बॉस प्रशंसा करेंगे. स्थानांतरण के साथ प्रमोशन की बात चल सकती है. व्यापारियों को आर्थिक नुकसान बड़ी परेशानी खड़ी कर सकता है. पैसे के लेनदेन में चूक कर सकते हैं. युवाओं को बड़ा काम प्लानिंग के साथ करना चाहिए, अन्यथा बनता काम बिगड़ सकता है. सेहत को लेकर शुगर पेशेंट सजग रहें समस्या बढ़ सकती है. बड़ों के साथ कुछ देर समय व्यतीत करें. घर से दूर रहने घर वापसी की प्लानिंग बन सकती है.

कुम्भ- आज के दिन यदि महादेव जी की उपासना करेंगे तो अवश्य ही आपको सभी विघ्नों से मुक्ति मिलेगी. कार्य में सफलता तथा यश की प्राप्ति होगी. ऑफिशियल कार्य में मन न लगने से कार्य का निष्पादन योजना अनुसार न हो पाए. यदि आप कोई नया व्यवसाय की प्लानिंग कर रहें हैं तो सावधानी रखें, व्यापारिक बड़े पार्टनर मिलने की संभावना है. स्वास्थ्य के प्रति संभल कर चलना होगा खान-पान में लापरवाही आपको परेशान कर सकती है. संयुक्त परिवार में तनाव रहेगा, परस्पर वाद-विवाद या तर्क-वितर्क होने की आशंका है. इस राशि के छोटे बच्चों को पितामह के साथ समय व्यतीत करना चाहिए.

मीन- आज के दिन आजीविका को लेकर अपना फोकस बनाए रखें. छोटे मुनाफे भी आर्थिक स्थिति में राहत का काम करेंगे. सहजता-सौम्यता का भाव जरूरी है. बातों में स्पष्टता रखें, जिससे आपकी बातें सभी को समझ में आ जाएं. समय से ऑफिस पहुंचे, तो वहीं दूसरी ओर कामकाज में थोड़ा परिपक्वता, गंभीरता दिखाएं. टेलीकम्युनिकेशन के व्यापारियों को अच्छा मुनाफा होगा. खुदरा व्यापारियों को ग्राहकों की पसंद नापसंद का ख्याल रखना होगा. युवा वर्ग माता-पिता की बातों का पालन करें. स्वास्थ्य में डेंगू, मलेरिया और कुछ गंभीर रोग से पीड़ितों को लोग नियमित दवा में लापरवाही न बरतें. घर में यदि किसी का जन्मदिन है तो उत्साह के साथ मनाना होगा.

यह भी पढ़ें:
Weekly Horoscope 4 से 10 October 2021: वृष और तुला राशि वाले न करें ये काम, मेष से मीन राशि तक का जानते हैं राशिफल

Chanakya Niti: इन कार्यो को करने वालों को मिलता है हर जगह सम्मान, धन की देवी लक्ष्मी जी का भी मिलता है आशीर्वाद, जानें चाणक्य नीति

 

Dharma LIVE

ABP Shorts

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

Swati Maliwal Assault: महिलाओं के अपमान पर केजरीवाल चुप क्यों? स्वाति मालीवाल केस में जेपी नड्डा ने AAP को घेरा
महिलाओं के अपमान पर केजरीवाल चुप क्यों? स्वाति मालीवाल केस में जेपी नड्डा ने AAP को घेरा
मुंबई में विपक्ष पर बरसे राज ठाकरे, 'पंडित नेहरू के बाद...', बाबरी मस्जिद पर भी दिया बयान
मुंबई में विपक्ष पर बरसे राज ठाकरे, 'पंडित नेहरू के बाद...', बाबरी मस्जिद पर भी दिया बयान
पाकिस्तानी एक्टर जिसने Shah Rukh Khan को दे दिया था ज्ञान, बॉलीवुड फिल्मों में किया है काम, पहचाना क्या?
पाकिस्तानी एक्टर जिसने शाहरुख खान को दे दिया था ज्ञान, पहचाना?
PoK में विरोध से डरी पाकिस्तान सरकार, विदेश मंत्री ने पाक संसद से लगाई भारत से दोस्ती की गुहार
PoK में विरोध से डरी पाकिस्तान सरकार, विदेश मंत्री ने पाक संसद से लगाई भारत से दोस्ती की गुहार
Advertisement
for smartphones
and tablets

वीडियोज

Elections 2024: आज शाम पांचवें दौर के लिए थम जाएगा चुनाव प्रचार, 20 मई को होगी पांचवे चरण की वोटिंगLoksabha Elections 2024: यूपी की सुल्तानपुर सीट पर जनता ने बता दिया कौन सा चुनावी मुद्दा है प्रभारी?Breaking: स्वाति मालीवाल की मौजूदगी में दिल्ली पुलिस, FSL टीम ने सीएम हाउस में रीक्रिएट किया सीनBhagya Ki Baat 18 May 2024: क्या कहते हैं आपके भाग्य के सितारे? जानिए आज का राशिफल

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
Swati Maliwal Assault: महिलाओं के अपमान पर केजरीवाल चुप क्यों? स्वाति मालीवाल केस में जेपी नड्डा ने AAP को घेरा
महिलाओं के अपमान पर केजरीवाल चुप क्यों? स्वाति मालीवाल केस में जेपी नड्डा ने AAP को घेरा
मुंबई में विपक्ष पर बरसे राज ठाकरे, 'पंडित नेहरू के बाद...', बाबरी मस्जिद पर भी दिया बयान
मुंबई में विपक्ष पर बरसे राज ठाकरे, 'पंडित नेहरू के बाद...', बाबरी मस्जिद पर भी दिया बयान
पाकिस्तानी एक्टर जिसने Shah Rukh Khan को दे दिया था ज्ञान, बॉलीवुड फिल्मों में किया है काम, पहचाना क्या?
पाकिस्तानी एक्टर जिसने शाहरुख खान को दे दिया था ज्ञान, पहचाना?
PoK में विरोध से डरी पाकिस्तान सरकार, विदेश मंत्री ने पाक संसद से लगाई भारत से दोस्ती की गुहार
PoK में विरोध से डरी पाकिस्तान सरकार, विदेश मंत्री ने पाक संसद से लगाई भारत से दोस्ती की गुहार
Swati Maliwal: स्वाति मालीवाल केस: दिल्ली सीएम आवास से CCTV कैमरों का डंप ले गई पुलिस, आज फिर जांच के लिए पहुंचेगी टीम
स्वाति मालीवाल केस: दिल्ली सीएम आवास से CCTV कैमरों का डंप ले गई पुलिस, आज फिर जांच के लिए पहुंचेगी टीम
Pakistan Moon Mission: पाकिस्तान के चंद्र मिशन की पहली तस्वीर की लोग जमकर उड़ा रहे मजाक, बोले- सैमसंग का फोन ले जाते
पाकिस्तान के चंद्र मिशन की पहली तस्वीर की लोग जमकर उड़ा रहे मजाक, बोले- सैमसंग का फोन ले जाते
Phone Tips: फोन में इंटरनेट चलाने में आ रही दिक्कत? इन 5 टिप्स से चुटकियों में पाएं छुटकारा
फोन में इंटरनेट चलाने में आ रही दिक्कत? इन 5 टिप्स से सब हो जाएगा आसान
Swati Maliwal Case: क्या कोई राजनीतिक पार्टी अपने सांसद की संसद सदस्यता खत्म करा सकती है?
क्या कोई राजनीतिक पार्टी अपने सांसद की संसद सदस्यता खत्म करा सकती है?
Embed widget